न ढोल न बाजा छह बाराती पहुंचे……..और हो गई शादी

न ढोल न बाजा छह बाराती पहुंचे……..और हो गई शादी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
 धमतरी/ छतीसगढ़। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सामाजिक कार्यों पर भी रोक लग गई है। इसके तहत जो भी कार्यक्रम हो रहे हैं वे बड़े ही सादगी पूर्ण ढंग से संपन्न किए जा रहे हैं। धमतरी जिले के ग्राम पंचायत बंजारी में सादगी पूर्ण ढंग से विवाह की रस्म अदा की गई, जहां वरपक्ष […]

 धमतरी/ छतीसगढ़। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सामाजिक कार्यों पर भी रोक लग गई है। इसके तहत जो भी कार्यक्रम हो रहे हैं वे बड़े ही सादगी पूर्ण ढंग से संपन्न किए जा रहे हैं। धमतरी जिले के ग्राम पंचायत बंजारी में सादगी पूर्ण ढंग से विवाह की रस्म अदा की गई, जहां वरपक्ष की ओर से केवल छह बाराती ही शादी में पहुंचे। धमतरी विकास खंड के ग्राम पंचायत बंजारी में 24 मार्च को ग्राम बंजारी निवासी श्रवण ध्रुव की पुत्री का विवाह ग्राम सोरम निवासी सुकाल कोरार्म के पुत्र के साथ हुआ। शादी में छह बाराती पहुंचे। बारात पहुंचने पर सभी छह बारातियों का साबुन से हाथ धुलाया गया। इसके बाद सभी को मास्क पहनने दिया गया। इसके बाद शादी की सारी रस्में पूरी की गई। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस परिवार ने अपने सगे संबंधियों को शादी में आमंत्रित नहीं किया। लड़की के पिता श्रवण ध्रुव ने बताया की वे अपनी बेटी की शादी बहुत धूमधाम से कराना चाहते थे, लेकिन जिले में धारा 144 (1 ) लगने और केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के व्दारा लोगों को अपने घरों में रहने की अपील के मद्देनजर सादगीपूर्ण ढंग से विवाह संपन्न कराया। जागरूक परिवार की जनपद सीईओ ने सराहना की ग्राम बंजारी में शादी की सूचना मिलते ही धमतरी जनपद सीईओ अमित दुबे शादी स्थल ग्राम बंजारी पहुंचे। यहां का नजारा देखकर वह भी खुश हुए। परिवारजनों के जागरूकता पूर्ण व्यवहार को देखकर उन्होंने लड़की और लड़के के पिता और परिवारजनों की सराहना की। साथ ही कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने हम सभी की सहभागिता आवश्यक है। इसकी रोकथाम के लिए सभी अपने घरों में रहें। भीड़ में न जाएं। अपने हाथों को हर आधे घंटे में धोते रहें। गांव में यदि किसी के घर शादी होनी है तो इसी तरह से कम मेहमान के साथ विवाह संपन्न कराएं।

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER