पीएम आवास योजना में कोताही बरतने वाले अधिकारियों, कर्मियों पर गिरेगी गाज: डीएम

पीएम आवास योजना में कोताही बरतने वाले अधिकारियों, कर्मियों पर गिरेगी गाज: डीएम

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेतिया। पीएम आवास योजना-ग्रामीण के क्रियान्वयन में लापरवाही व कोताही बरतने वाले अधिकारियों, कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी, डाॅ0 निलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत लंबित किस्त का भुगतान शीघ्र किया जाय। उन्होंने आवास योजना के तहत लाभुकों को भुगतान की प्रक्रिया में देरी पर असंतोष व्यक्त करते हुए […]

बेतिया। पीएम आवास योजना-ग्रामीण के क्रियान्वयन में लापरवाही व कोताही बरतने वाले अधिकारियों, कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी, डाॅ0 निलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत लंबित किस्त का भुगतान शीघ्र किया जाय। उन्होंने आवास योजना के तहत लाभुकों को भुगतान की प्रक्रिया में देरी पर असंतोष व्यक्त करते हुए हिदायत दिया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी हर हाल में लंबित किस्तों का भुगतान शीघ्र करें अन्यथा उनपर कार्रवाई निश्चित होगी। वे समाहरणालय सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की कार्य प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जन सरोकार से जुड़ी हुयी प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण तथा अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिकारी रूचि लेकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि आमलोगों की सेवा करना ही अधिकारियों का कर्तव्य है।
समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त, रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण हेतु वर्ष 2019-20 में लक्ष्य में निर्धारित कर दिया गया है। बगहा-1 प्रखंड में 3421 आवास निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। वहीं नरकटियागंज प्रखंड में 1845, मझौलिया प्रखंड में 2466, बैरिया प्रखंड में 2297, लौरिया प्रखंड में 1491, सिकटा प्रखंड में 1869, भितहां प्रखंड में 966, बगहा-02 प्रखंड में 2182, योगापट्टी प्रखंड में 2449, नौतन प्रखंड में 2259, मैनाटांड़ प्रखंड में 1569, चनपटिया प्रखंड में 2259, पिपरासी प्रखंड में 419, मधुबनी प्रखंड में 1152, रामनगर प्रखंड में 1073, गौनाहा प्रखंड में 970, ठकराहां प्रखंड में 744 एवं बेतिया प्रखंड में 463 आवास निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना के तहत बगहा-01 प्रखंड में कुल 13 वास स्थलविहीन लाभुकों को चिन्हित किया गया है। वहीं बगहा-02 प्रखंड में 135, बैरिया प्रखंड में 72, बेतिया प्रखंड में 193, चनपटिया प्रखंड में 84, गौनाहा प्रखंड में 122, योगापट्टी प्रखंड में 347, लौरिया प्रखंड में 226, मधुबनी प्रखंड में 16, मैनाटांड़ प्रखंड में 174, मझौलिया प्रखंड में 40, नरकटियागंज प्रखंड में 452, नरकटियागंज प्रखंड में 452, नौतन प्रखंड में 25, पिपरासी प्रखंड में 194, रामनगर प्रखंड में 128, सिकटा प्रखंड में 56 तथा ठकराहां प्रखंड में 19 वास स्थल विहीन लाभुकों को चिन्हित कर लिया गया है।
इस बैठक में जिलाधिकारी, डाॅ0 निलेश रामचंद्र देवरे, उप विकास आयुक्त, रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, निदेशक, डीआरडीए, राजेश कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER