प्रखण्ड कार्यकय के गेट पर उपभोगताओं ने किया धरना व प्रदर्शन

प्रखण्ड कार्यकय के गेट पर उपभोगताओं ने किया धरना व प्रदर्शन

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
संग्रामपुर, पूर्वी चम्पारण। डीलरों के द्वारा राशन देने में गड़बड़ी को लेकर उतरी बरियरिया पंचायत के सैकड़ो उपभोगताओं ने प्रखण्ड कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना व प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे उपभोगता रामपुकारी कुंवर, चन्द्रावती कुंवर,सुमित्रा देवी, रणजीत कुमार पासवान, राहुल सिंह, पप्पू महतो आदि ने प्रखण्ड कार्यालय मे एक पत्र सौपा ।जिसमें आरोप […]

संग्रामपुर, पूर्वी चम्पारण।
डीलरों के द्वारा राशन देने में गड़बड़ी को लेकर उतरी बरियरिया पंचायत के सैकड़ो उपभोगताओं ने प्रखण्ड कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना व प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे उपभोगता रामपुकारी कुंवर, चन्द्रावती कुंवर,सुमित्रा देवी, रणजीत कुमार पासवान, राहुल सिंह, पप्पू महतो आदि ने प्रखण्ड कार्यालय मे एक पत्र सौपा ।जिसमें आरोप लगाया हैं डीलरों के द्वारा पॉश मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद भी कार्ड पर आठ से दस के ऊपर संख्या होने के बावजूद भी महज पन्द्रह से बीस किलो ही राशन दिया जाता हैं।वही उसका विरोध करने पर राशन कार्ड से नाम हटवाने की धमकी दी जाती हैं। इतना ही नहीं नये उपभोगताओं के घर घर जाकर पॉश मशीन पर अंगूठा राशन कार्ड बनवाने के नाम ले लिया जाता हैं और उसके राशन का घोटाला कर लिया जाता हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगो की माने तो प्रखण्ड में लगभग इसी तरह का मामला अगर जांच की जाये तो अधिक मिलेंगे। प्रदर्शन व धरना करने के बाद आक्रोशित उपभोगताओं ने प्रखण्ड कर्मी को अपना आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की हैं तथा अगर राशन उपभोक्ता को इंसाफ नही मिला तो 14 फरवरी को फिर प्रखण्ड कार्यालय व अंचलकार्यालय मे धरना-प्रदर्शन होगी वही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बलवन्त कुमार पाण्डेय ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है उपभोक्ताओ के समस्या को अनुमंडल पदाधिकारी के पास पहुंचाया जाएगा मौके पर लेंगड़ साह ,राजकली देवी सुमित्रा देवी ,मनतुरणी देवी, लक्षणदेव यादव,मंजूदेवी , तोता साह राजन साह बच्चू महतो नितेश टंडन,धन्वंतीदेवी,शुशीलादेवी,बबिता देवी,रीना देवी , गुड़िया देवी किरण देवी सहित सैकड़ो उपभोक्ता मौजूद रहे

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER