प्रधानमंत्री के पत्र का घर-घर वितरण शुरू, 15 जून तक चलेगा अभियान

प्रधानमंत्री के पत्र का घर-घर वितरण शुरू, 15 जून तक चलेगा अभियान

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेगूसराय। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर सभी विधानसभा में घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों का पत्रक एवं प्रधानमंत्री के पत्र का वितरण गुरुवार से शुरू हो गया। 15 जून तक तमाम कार्यकर्ताओं द्वारा हर घर तक यह पत्र पहुंचाकर लोगों को हकीकत बताई जाएगी। बेगूसराय में भाजपा जिलाध्यक्ष […]

बेगूसराय। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर सभी विधानसभा में घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों का पत्रक एवं प्रधानमंत्री के पत्र का वितरण गुरुवार से शुरू हो गया। 15 जून तक तमाम कार्यकर्ताओं द्वारा हर घर तक यह पत्र पहुंचाकर लोगों को हकीकत बताई जाएगी। बेगूसराय में भाजपा जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह एवं जिला प्रभारी मुरारी मोहन झा द्वारा वीरपुर में तथा अतिपिछड़ा मोर्चा के द्वारा विशनपुर में वितरण कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष बहुत ही प्रभावशाली और चुनौतीपूर्ण रहा है। जनादेश, शासन की गति, सरकारी योजनाओं के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच, मजबूत बुनियादी ढांचा और दशकों से लटके मुद्दों के समाधान को उच्च प्राथमिकता दी गई। कोविड -19 और अम्फन चक्रवात ने जो संकट खड़े किए उससे दुख और विपदा तो आई, भारी नुकसान हुआ। लेकिन सरकार ने सब कुछ संभाल लिया। देश में एक निर्णय लेने वाली उत्तरदायी और दूरदर्शिता से परिपूर्ण तथा देश वासियों के लिए फिक्रमंद सरकार है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के सुरक्षा कवच और आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना के बाद देश निश्चित ही इस कठिन समय से बाहर आ जाएगा। देश ने सहकारी संघवाद के बेहतरीन उदाहरण को क्रियान्वित होते हुए देखा है। आने वाले दिनों में देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर और आर्थिक विकास की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए पूरी तरह तैयार है। जिला महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पु एवं जिला महामंत्री आशुतोष कुमार हीरा ने कहा की सरकार ने दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में अनेकों ऐतिहासिक निर्णय लिए। जिसमें अनुच्छेद 370 हटाना, नागरिक संशोधन अधिनियम 2019 को पास करवाना, राम मंदिर के निर्माण का कार्य प्रशस्त होना, तीन तलाक कानून, करतारपुर गलियारा राष्ट्र को समर्पित करना, ब्रू-रियांग समझौता, बोडो समझौता, सेना के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय, प्रतिदिन तीन लाख से अधिक पीपीआई किट और एन-95 मास का निर्माण, 120 से अधिक देशों को दवाई भेजना, प्रवासियों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें, 30 देशों में फंसे 72 हजार से अधिक नागरिकों को बचना एवं अन्य प्रमुख उपलब्धियां रही हैं।

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER