प्रधानमंत्री  ने वीर सावरकर को  किया याद

प्रधानमंत्री ने वीर सावरकर को किया याद

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
नई दिल्ली। हिंदुत्व दर्शनशास्त्री विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य नेताओं ने उन्हें याद किया है। उन्होंने कहा कि मातृभूमि के सर्वस्व बलिदान करने वाले वीर सावरकर साहसी और देशभक्ति होने के साथ अन्य लोगों को भी राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित होने के लि […]

नई दिल्ली। हिंदुत्व दर्शनशास्त्री विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य नेताओं ने उन्हें याद किया है। उन्होंने कहा कि मातृभूमि के सर्वस्व बलिदान करने वाले वीर सावरकर साहसी और देशभक्ति होने के साथ अन्य लोगों को भी राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित होने के लि प्रेरित करते थे। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘मैं साहसी वीर सावरकर को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। हम उन्हें उनकी बहादुरी, स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होने के लिए याद करते हैं। वीर सावरकर एक सच्चे देशभक्त थे, जो मातृभूमि के लिए सब कुछ बलिदान करने के लिए तैयार थे।’ उन्होंने कहा कि वीर सावरकर ने कई अन्य लोगों को भी राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित होने के लिए प्रेरित किया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वीर सावरकर भारत माता के ऐसे सपूत थे, जिन्होंने अद्भुत जीवट और राष्ट्रप्रेम का परिचय देते हुए इस देश को आज़ाद कराने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने एक भारत और मजबूत भारत की कल्पना की, जिसे साकार करने का संकल्प हर भारतीय के मन में है। सावरकरजी की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं! वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर लिखा, “कष्ट ही वह चाक शक्ति है, जो मनुष्य को कसौटी पर परखती है, और उसको आगे बढ़ाती है। महान क्रांतिकारी, विद्वान, इतिहासकार, कवि, लेखक और समाज सुधारक श्री विनायक दामोदर सावरकर जी की जन्म जयंती पर शत्-शत् नमन्! केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी वीर सावरकर को याद करते हुए ट्वीट कर लिखा, सावरकर जी एक महान देशभक्त, एक बहुत निराले साहित्यकार थे। भाषा शुद्धि का काम और समाज सुधारने के लिए उन्होंने नींव का पत्थर का काम किया है। सावरकर जी पीढ़ी दर पीढ़ी प्रेरणा देते रहेंगे। वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रखर राष्ट्रवादी नेता स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती पर शत शत नमन। वीर सावरकर भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के महान क्रांतिकारी, चिंतक, सिद्धहस्त लेखक, कवि, ओजस्वी वक्ता, दूरदर्शी राजनेता, इतिहासकार भी थे।

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER