बरौनी रिफाइनरी के विशेष वेंडर विकास कार्यक्रम में जुड़ी देश भर की महिला उद्यमी

बरौनी रिफाइनरी के विशेष वेंडर विकास कार्यक्रम में जुड़ी देश भर की महिला उद्यमी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेगूसराय। बरौनी रिफाइनरी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद ना केवल लगातार पेट्रोलियम पदार्थों के उत्पादन और विपणन में महती भूमिका अदा कर रहा है। बल्कि भारत के औद्योगिक विकास में महिलाओं की भूमिका तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी विभिन्न पहलुओं पर काम कर रही है। रिफाइनरी में महिला उद्यमियों की भागीदारी में सुधार लाने […]

बेगूसराय। बरौनी रिफाइनरी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद ना केवल लगातार पेट्रोलियम पदार्थों के उत्पादन और विपणन में महती भूमिका अदा कर रहा है। बल्कि भारत के औद्योगिक विकास में महिलाओं की भूमिका तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी विभिन्न पहलुओं पर काम कर रही है। रिफाइनरी में महिला उद्यमियों की भागीदारी में सुधार लाने और उन्हें इंडियन ऑयल के ई-टेंडरिंग और जेम (GeM) प्लेटफॉर्म के माध्यम से खरीद से संबंधित विभिन्न पहलुओं के संबंध में जानकारी देने के लिए भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को राष्ट्रस्तरीय ऑनलाइन विशेष वेंडर विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस विशेष विक्रेता वेंडर विकास कार्यक्रम में बिहार, असम, दिल्ली, यूपी, झारखंड, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और उत्तराखंड की 64 से अधिक महिला उद्यमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख शुक्ला मिस्त्री ने सभी महिला उद्यमिओं को आज के सामाजिक परिदृश्य तथा इंडियन ऑयल में महिला उद्यमिओं के लिए उपलब्ध विभिन्न अवसरों से अवगत कराया। संबोधन के दौरान महिलाओं को हर बाधाओं से ऊपर उठते हुए अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रेरित किया। वहीं, सभी महिला उद्यमियों से इंडियन ऑयल की ई-संविदा में भाग लेने और जेम (GeM) पोर्टल पर पंजीकरण करने का अनुरोध करते हुए प्रतिभागियों को एमएसएमई और एनएसआईसी से संबंधित खरीद नीतियों / योजनाओं में नवीनतम विकास के बारे में भी बताया। कॉर्पोरेट संचार प्रबंधक अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि बरौनी रिफाइनरी एमएसएमई, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता है। इसके साथ ही सामाजिक विकास के तहत इन उद्यमियों से कई प्रकार की खरीद करके इन्हे आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करता है। कोरोना महामारी के दौरान रिफाइनरी ने सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए अपने सभी कार्यक्रम तथा बैठक डिजिटल प्लैटफार्म के माध्यम से कर रहा है। बरौनी रिफाइनरी ने पहली बार राष्ट्रस्तरीय ऑनलाइन विशेष वेंडर विकास कार्यक्रम का आयोजन किया। यह विशेष कार्यक्रम देश भर की महिला उद्यमिओं को प्रोत्साहित करने तथा इंडियन ऑयल से जुड़ने पर केन्द्रित था। कार्यक्रम में बी.बी. बरुआ, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), आर.के. झा, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई), ए.के तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), निखिल सूत्रधार निदेशक (एमएसएमई-डीआई मुजफ्फरपुर), एम.एम. सिन्हा वरिष्ठ प्रबन्धक (एनएसआईसी, पटना), उषा झा अध्यक्ष (बिहार महिला उद्योग), तृप्ति सोमानी सिंघल संस्थापक (वुमेन इनोवेटर, दिल्ली) एवं इंद्राणी फुकन तहबीलदार, सचिव (असम चेम्बर ऑफ कॉमर्स गुवाहाटी) भी शामिल थे।

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER