बाढ़ प्रभावितों के शरण स्थल को आइसोलेशन सेंटर से टैग करने का आदेश

बाढ़ प्रभावितों के शरण स्थल को आइसोलेशन सेंटर से टैग करने का आदेश

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेगूसराय। आगामी संभावित बाढ़ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। इसके मद्देनजर सोमवार को डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में तैयारी संबंधी समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में तैयारी के संबंध में जानकारी लेने के बाद डीएम ने ससमय सभी तैयारी कर लेने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए, […]

बेगूसराय। आगामी संभावित बाढ़ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। इसके मद्देनजर सोमवार को डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में तैयारी संबंधी समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में तैयारी के संबंध में जानकारी लेने के बाद डीएम ने ससमय सभी तैयारी कर लेने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए, ताकि बाढ़ के दौरान कम से कम चुनौती का सामना करना पड़े। डीएम ने कहा कि इस वर्ष कोरोना के साथ-साथ बाढ़ का भी सामना करना पड़ सकता है। दोनों काम काफी चुनौतीपूर्ण है, इसलिए सभी तैयारी समय पर पूरी कर ली जाए। बैठक में सभी अंचल अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में उपलब्ध सरकारी नाव के अतिरिक्त आवश्यकता अनुसार निजी नाव मालिक के साथ एग्रीमेंट करने का निर्देश दिया गया है। एग्रीमेंट के बाद सभी नाव का जिला परिवहन कार्यालय से निबंधन और भार क्षमता का आकलन किया जा सकेगा। सभी नाव पर राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क सेवा भी लिखवाने का निर्देश दिया गया है। सरकारी नावों का मरम्मत कार्य भी शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है। बाढ़ से प्रभावित लोगों को अस्थाई रूप से रहने का स्थान उपलब्ध कराने के लिए ऊंचे स्थलों का चयन करने तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन करने का भी निर्देश दिया गया है। इस दौरान डीएम ने सिविल सर्जन को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आइसोलेशन वार्ड स्थापित करने के साथ-साथ समीप के किसी स्कूल में अतिरिक्त आइसोलेशन वार्ड तैयार रखने का निर्देश दिया गया है। बाढ़ प्रभावितों के लिए बनाए गए और अस्थाई शरण स्थली को आइसोलेशन सेंटर से टैग किया जाएगा, ताकि आपात स्थिति में कठिनाई नहीं हो। आपदा के दौरान बीमार व्यक्ति, वृद्ध, गर्भवती, स्तनपान कराने वाली महिला एवं दिव्यांगों को पूर्व से ही चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है, ताकि उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराया जा सके। पशुओं के लिए दवा एवं चारा के साथ पशु शिविर संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश जिला पशुपालन पदाधिकारी को दिया गया है। समीक्षा के दौरान डीएम ने विभिन्न तटबंधों की मरम्मत एवं जिला मुख्यालय से प्रखंडों को जोड़ने वाली सड़कों का मरम्मत कार्य की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने तेघड़ा के कार्यपालक अभियंता को बछवाड़ा स्थित दादूपुर पुल तथा बलिया के कार्यपालक अभियंता को परमानंदपुर, पहाड़पुर, आनंदपुर एवं ताजपुर पंचायत के ग्रामीण सड़कों का जल्द मरम्मत करने का निर्देश दिया है। 

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER