बिहारी श्रमिकों के समर्थन में राजद का अनशन और धरना

बिहारी श्रमिकों के समर्थन में राजद का अनशन और धरना

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
   पटना  । लॉकडाउन में राज्य के बाहर फंसे बिहारियों को वापस लाने के लिए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर शुक्रवार को राजद नेताओंं ने अनशन शुरू कर दिया । इस दौरान नेताओं ने गरीब, मजदूर ‌, छात्र,नौजवान और किसान विरोधी नीतीश सरकार ‌शर्म करो के नारे […]

 

 पटना  । लॉकडाउन में राज्य के बाहर फंसे बिहारियों को वापस लाने के लिए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर शुक्रवार को राजद नेताओंं ने अनशन शुरू कर दिया । इस दौरान नेताओं ने गरीब, मजदूर ‌, छात्र,नौजवान और किसान विरोधी नीतीश सरकार ‌शर्म करो के नारे लगाए। पटना में अपने घर के बरामदे‌ में अनशन पर बैठे राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने  गरीब, मजदूर ‌, छात्र,नौजवान और किसान विरोधी नीतीश सरकार ‌शर्म करो के नारे लगाए। उन्होंंने कहा कि बिहार के मजदूर भाई, और छात्र सभी लाकडाउन में फंसे हुए हैं। उन्हें सरकार तत्काल वापस लाए। उन्होंंने कहा कि यह साबित हो गया है कि नीतीश कुमार को मजदूरों-गरीबों की चिंता नहीं है। उन्होनें कहा कि राजद ने सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है। बिहार के बाहर फंसे 25 लाख मजदूरों को सरकार को किसी कीमत पर वापस लाना होगा। नेताओं और कार्यकर्ताओं को दो घंटे अनशन पर बैठने को कहा गया है। तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के नेताओं को कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए वह जहां कहीं भी हैं वहीं दो घंटे तक अनशन करें। दरअसल तेजस्वी यादव राजद के इस अनशन कार्यक्रम के जरिए सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं। तेजस्वी यादव खुद दिल्ली में हैं और वह वहीं अनशन पर बैठकर अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाएंगे। तेजस्वी यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि बिहारियों की घर वापसी तक आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से जारी रखा जाएगा। तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर हैं और गृह मंत्रालय की तरफ से गाइडलाइन दिए जाने के बावजूद बिहारियों की घर वापसी नहीं होने को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कई बार हमला बोला है। बिहार सरकार ने जब अपने यहां के लोगों को वापस लाने को लेकर हाथ खड़े कर दिए तब तेजस्वी ने 2000 बसें देने का ऐलान करते हुए सरकार से बिहारियों को वापस लाने की अनुमति मांगी है।
Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER