बिहार में बढते अपराध के विरोध में माले का धरना

बिहार में बढते अपराध के विरोध में माले का धरना

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
दरभंगा। बिहार में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने, रूपनचक जनसंहार के साजिशकर्ता जद-यू विधायक अमरेंद्र पांडेय की विधानसभा सदस्यता खत्म करने, रूपनचक जनसंहार के साजिशकर्ता जद-यू विधायक अमरेंद्र पांडेय को गिरफ्तार करने, रूपनचक जनसंहार पीड़ित परिवार को 1 करोड़ मुआवजा और नौकरी देने, बिहार में अपराधियों को सत्ता का संरक्षण देना बंद करने सहित अन्य […]

दरभंगा। बिहार में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने, रूपनचक जनसंहार के साजिशकर्ता जद-यू विधायक अमरेंद्र पांडेय की विधानसभा सदस्यता खत्म करने, रूपनचक जनसंहार के साजिशकर्ता जद-यू विधायक अमरेंद्र पांडेय को गिरफ्तार करने, रूपनचक जनसंहार पीड़ित परिवार को 1 करोड़ मुआवजा और नौकरी देने, बिहार में अपराधियों को सत्ता का संरक्षण देना बंद करने सहित अन्य मांगों को लेकर रविवार को भाकपा(माले) के राज्यव्यापी आवाहन पर पूरे जिले में धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी क्रम में भाकपा(माले) जिला कार्यालय में भी एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसकी अध्यक्षता पार्टी नगर सचिव सदीक भारती ने किया। धरना को संबोधित करते हुए जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि आज जब पूरा देश लौकडाउन से त्रस्त है। ऐसे में बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। जहाँ तहां हत्या की घटनाएँ सामने आ रही है। फिर भी इन अपराधियो की गिरफ्तारी संभव नही हो पा रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा-जदयू के संरक्षण में गोपालगंज में अपराधियों की समानान्तर सरकार चल रही है। नगर सचिव सदीक भारती ने गोपालगंज जनसंहार में मृतक के परिजनों को 1 करोड़ की राशि उपलब्ध कराने की मांग नीतीश सरकार से की है। साथ ही उन्होंने मांग किया कि तत्काल रुपंचक गाव में पुलिस कैम्प की व्यवस्था किया जाय। इसके अलावे धरना के माध्यम से राजद नेताओ पर जूठा मुकदमा सरकार द्वारा करने की निंदा की गई तथा मुकदमा वापस लेने की मांग की गई। 

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER