भूमि विवाद में जख्मी की इलाज के दौरान  मौत

भूमि विवाद में जख्मी की इलाज के दौरान मौत

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
निर्मली। भूमि विवाद में हुई मारपीट में जख्मी की इलाज के दौरान शनिवार की दोपहर पटना के पीएमसीएच में मौत हो गयी। रामनगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 19 टकनाटोला निवासी   रवीन्द्र  यादव (48) का तीन दिन से पटना में इलाज चल रहा  था । जानकारी के अनुसार रामनगर पंचायत के टकनाटोला गांव निवासी बबलू यादव,राजदेव […]

निर्मली। भूमि विवाद में हुई मारपीट में जख्मी की इलाज के दौरान शनिवार की दोपहर पटना के पीएमसीएच में मौत हो गयी। रामनगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 19 टकनाटोला निवासी   रवीन्द्र  यादव (48) का तीन दिन से पटना में इलाज चल रहा  था । जानकारी के अनुसार रामनगर पंचायत के टकनाटोला गांव निवासी बबलू यादव,राजदेव यादव,लखन यादव, हीरा यादव, मुकेश यादव, महादेव यादव,शिताराम यादव व मृतक के परिजनों के बीच हिस्सेदारी की जमीन के लिए विवाद चल रहा था। उस  जमीन पर 10 जून को अमीन  नापी कर  रहा था इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। वहां पर  उपस्थित लोगों  ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत करवाया था। मगर एक घंटे बाद मवेशी को चारा डालने के दौरान  रवीन्द्र  यादव पर बांस- बल्ला से  हमला  कर दिया गया  जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए   पटना भेज दिया   गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER