भोजपुर में कोरोना और अपराध दोनोंं से एक साथ लड़ रही है पुलिस

भोजपुर में कोरोना और अपराध दोनोंं से एक साथ लड़ रही है पुलिस

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
आरा।  भोजपुर जिले में एसपी सुशील कुमार वैश्विक महामारी कोरोना के साथ चल रही जंग में कोरोना योद्धा के रूप में उभर कर तो सामने आये ही हैं साथ ही वे जिले में अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल के शिकंजे में पहुँचाने में भी दिन रात लगे हुए हैं।  भोजपुर जिले के […]

आरा।  भोजपुर जिले में एसपी सुशील कुमार वैश्विक महामारी कोरोना के साथ चल रही जंग में कोरोना योद्धा के रूप में उभर कर तो सामने आये ही हैं साथ ही वे जिले में अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल के शिकंजे में पहुँचाने में भी दिन रात लगे हुए हैं।

 भोजपुर जिले के रामपुर गाँव,जमालपुर गाँव और बिहियां के इलाकोंं में मिले कोरोना मरीजोंं को लेकर जहाँ ग्रामीण क्षेत्रोंं में सेवा भाव और लोगोंं को सुरक्षित करने में एसपी सुशील कुमार ने बड़ी भूमिका निभाई है वहीँ जिला मुख्यालय आरा के करीब 40 वार्डोंं में सुरक्षा घेरा तैयार करने में भी वे अपनी बड़ी भूमिका में सामने आये हैं।
 लॉक डाउन के दौरान वे न सिर्फ गरीबों,जरूरतमंद लोगोंं के बीच भोजन और खाद्य सामग्री वितरित कराने में जुटे रहे बल्कि उन्होंने लॉक डाउन के दौरान पूरे जिले के चप्पे- चप्पे पर पुलिस अधिकारियोंं और पुलिस के जवानों को तैनात कर लोगोंं को घरोंं से बाहर नहीं निकलने देने का सफल प्रयास भी किया था। इसके साथ हीउन्होंंने जिले में अपराध रोकने के लिए भी बड़े प्रयास किये हैं।नतीजा है कि आपराधिक काररवाइयों में लगे कई छोटे- बड़े अपराधियों को लॉक डाउन के बीच उन्होंने  जेल भी भेजा  है।इसी कड़ी में एसपी के निर्देश पर जिले के कुख्यात अपराधी गोपाली राय को चौरी थाना क्षेत्र में गेहूं के खेत से गिरफ्तार कर लिया गया है।सात साल से फरार चल रहे इस कुख्यात पर चौरी थाना में 14 संगीन मामले दर्ज हैं जिसमेंं वह छः मामलोंं में फरार चल रहा था।
 उसपर  लूटपाट,फायरिंग और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामले हैं ।
 वैश्विक संकट नोवेल कोरोना वायरस  के खिलाफ जारी जंग में भोजपुर जिले में पुलिस प्रशासन ने जो भूमिका निभाई है उसका नतीजा रहा कि बीते 19 अप्रैल के पूर्व एक भी कोरोना का केस भोजपुर जिले में नहीं मिल सका। अब पुलिस प्रशासन के सामने बड़ी चुनौतियाँ खड़ी हो गई है किन्तु जिस तरीके से पूरे कोरोना प्रभावित इलाके को पुलिस ने सील करने की कारर्वाई की है उससे लोगोंं के चेहरे पर सुकून की किरणेंं झलकने लगी हैं। आरा शहरी क्षेत्र के नवादा थाना,नगर थाना और मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्षोंं की दिन रात की सेवा और सक्रियता ने जहां आरा वासियों को बड़ी ताकत दी है वहीँ कोइलवर,चांदी,उदवंतनगर,सन्देश,बिहियां,पीरो,जगदीशपुर,शाहपुर,महिला थाना सहित सभी थानों के थानाध्यक्ष, पुलिस अधिकारियोंं और जवानों के साथ कदम से कदम मिलकर कोरोना के विरुद्ध चल रही लड़ाई में लोगोंं के लिए शक्ति और ऊर्जा के स्रोत बन कर उभरे हैं।
 इन पुलिस अधिकारियोंं और जवानों को लोग पुष्प की वर्षा कर सम्मानित भी करने में जुटे हुए हैं।फिलहाल भोजपुर में कुशल पुलिस प्रबन्धन के कारण कोरोना की लड़ाई को व्यापक सपोर्ट मिलने लगा है।
Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER