मैं बोल रहा हूँ’ का मंचन कर हबीब तनवर को दी गई श्रद्धांजलि

मैं बोल रहा हूँ’ का मंचन कर हबीब तनवर को दी गई श्रद्धांजलि

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेगूसराय। महान नाटककार हबीब तनवीर की पुण्यतिथि के मौके पर सोमवार की शाम रंगनायक द लेफ्ट थिएटर द्वारा मैं बोल रहा हूँ के तहत वरिष्ठ रंगकर्मी दीपक सिन्हा लिखित और निर्देशित नाटक पिता का लाइव मंचन किया गया। इसमें नवयुवा अभिनेता यथार्थ सिन्हा द्वारा अभिनीत एकल मंचन किया। निर्देशन सहयोग सक्रिय युवा रंगकर्मी अमरेश कुमार […]

बेगूसराय। महान नाटककार हबीब तनवीर की पुण्यतिथि के मौके पर सोमवार की शाम रंगनायक द लेफ्ट थिएटर द्वारा मैं बोल रहा हूँ के तहत वरिष्ठ रंगकर्मी दीपक सिन्हा लिखित और निर्देशित नाटक पिता का लाइव मंचन किया गया। इसमें नवयुवा अभिनेता यथार्थ सिन्हा द्वारा अभिनीत एकल मंचन किया। निर्देशन सहयोग सक्रिय युवा रंगकर्मी अमरेश कुमार ने किया। नाटक में संगीत संचालन युवा रंगकर्मी मोहित मोहन और राजकुमार सिन्हा उर्फ पप्पू ने किया। नाटय प्रस्तुति से पूर्व जनगीत गायन रंगकर्मी विजय कुमार सिन्हा द्वारा हबीब तनवीर की प्रसिद्ध नाट्य रचना चरणदास चोर के गीतों तथा कबीर की रचनाओं को युवा कलाकार अमरेश कुमार के द्वारा गायन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। रंग-निर्देशक दीपक सिन्हा ने कहा कि एक प्रगतिशील विचारधारा और वाम रंगान्दोलन के पुरोधा की कमी आज महसूस कर रहे हैं। आज उनके किये गए रंगकार्यो से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन चर्चित नाट्य अभिनेता सचिन ने किया। 

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER