मोतिहारी: स्कूल बस से गिरकर छात्र जख्मी, इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में कोहराम

मोतिहारी: स्कूल बस से गिरकर छात्र जख्मी, इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में कोहराम

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
  संग्रामपर, पूर्वी चम्पारण। विद्यालय से घर लौटने के दौरान स्कूल बस से गिरने से बारह वर्षीय छात्र बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसकी इलाज के दौरान मोतिहारी में मौत हो गयी। मृतक छात्र मधुबनी गांव निवासी संजीव कुमार सिंह उर्फ डुडु सिंह का एकलौता पुत्र आदर्श उर्फ रिशु कुमार बताया गया है। स्कूल बस […]

 

संग्रामपर, पूर्वी चम्पारण। विद्यालय से घर लौटने के दौरान स्कूल बस से गिरने से बारह वर्षीय छात्र बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसकी इलाज के दौरान मोतिहारी में मौत हो गयी। मृतक छात्र मधुबनी गांव निवासी संजीव कुमार सिंह उर्फ डुडु सिंह का एकलौता पुत्र आदर्श उर्फ रिशु कुमार बताया गया है। स्कूल बस पर सवार उसके साथी अंकित कुमार, रौनक कुमार आदि ने बताया की अरेराज स्तिथ माँ  सुथरा विद्यापीठ से पढ़कर स्कूल बस से लौट रहा था कि इन्द्रगाछी के समीप लघुशंका के लिए बस रुकवा कर उतरा और लघुशंका के बाद बस पर चढ़ने का प्रयास किया तब तक चालक ने गाड़ी बढ़ा दी और उसका पैर फिसल गया जिससे बुरी तरह जख्मी हो गया। बस में सवार बच्चो ने उसके गिरने पर शोर मचाना शुरू कर दिया। चालक ने जब गाड़ी रोककर छात्र को जख्मी देखा तो गाड़ी छोड़ फरार हो गया। घटना पर जुटे ग्रामीणों ने उसके परिचय पत्र के आधार पर परिजनों को सूचना दी। आनन फानन में घटना स्थल पर पंहुचे परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी लाया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। प्रभारी थानाध्यक्ष गया कुमार सिंह ने बताया कि बस को जप्त कर घटना की जांच की जा रहीं है। सातवीं वर्ग के छात्र की मौत की खबर सुन मधुबनी गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया। उसकी माँ रिंकी देवी रो-रो कर बेहोश हो जा रही हैं। जिसकी स्थानीय स्तर पर इलाज चल रही हैं। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जबकि उसके दादा मंगनी सिंह अपने आवास पर उमड़े भीड़ को टकटकी निगाह से देखते हुए बूत की तरह लोगो से शायद यह जानना चाह रहे हैं ईश्वर ने ये क्या कर दिया।

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER