लॉकडाउन के दौरान भूखे आवारा कुत्तों के लिए मसीहा बने ‘देवभूमि एनिमल’ के कार्यकर्ता

लॉकडाउन के दौरान भूखे आवारा कुत्तों के लिए मसीहा बने ‘देवभूमि एनिमल’ के कार्यकर्ता

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
गाजियाबाद। कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लॉकडाउन के बीच पशु कल्याण की एक निजी संस्था के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर सन्नाटे के दौरान भूखे-प्यासे बेजुबान आवारा कुत्तों के लिये खाने व पानी का इंतज़ाम किया। आवारा कुत्तों के संरक्षण के लिए पिछले काफी समय से काम कर रही […]
गाजियाबाद। कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लॉकडाउन के बीच पशु कल्याण की एक निजी संस्था के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर सन्नाटे के दौरान भूखे-प्यासे बेजुबान आवारा कुत्तों के लिये खाने व पानी का इंतज़ाम किया।
आवारा कुत्तों के संरक्षण के लिए पिछले काफी समय से काम कर रही गैर सरकारी संस्था एनजीओ ‘देवभूमि एनिमल’ के संस्थापक आशिमा शर्मा ने बताया कि गाजियाबाद शहर की सभी सड़कें सुनसान है। सड़कों पर ज्यादातर आवारा कुत्ते और गाय नजर आ रही हैं। बंदी के दौरान भूख और प्यास से तड़प रहे हैं । 22 मार्च से पहले इन्हें अपार्टमेट से निकलने वाले कूड़े से कुछ खाने के लिए मिल जाता था लेकिन अब कूड़े की निकासी बन्द है।
उन्होंने बताया कि हमारी संस्था ने जब यह नजारा देखा तो हमारे कार्यकर्ताओं ने अपने ही खर्चे से दूध, ब्रेड व रोटियों को इक्टठा कर उन्हें एक साथ मिलाकर राजनगर एक्सटेशन इलाके में इन बेजुबान पशुओं को भरपेट भोजन और पानी मुहैया कराया। उन्होंने बताया कि पशुओं की भूख की समस्या शहर के हिन्डन पार क्षेत्र राजनगर संजय कविनगर में भी है जहां हजारों की संख्या में पशु भूख और प्यास से तड़प रहे हैं। उनका कहना है कि प्रशासन को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए। आशिमा ने बताया कि इस नेक कार्य को अंजाम देने में पुलिस का उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है।
विशेषज्ञों का कहना है कि यदि भूख और प्यास से ये पशु मरने शुरू हो गये, तो इनसे उपजे संक्रामक रोग से मुक्ति पाना प्रशासन के लिए बहुत मुश्किल हो जायेगा। इस संबंध में जिला पशु कल्याण अधिकारी डा. बिजेन्द्र त्यागी ने बताया कि हम यह मामला जिला प्रशासन के समक्ष उठायेगे और बहुत जल्द इस संबंध में कदम उठाये जायेंगे।

 

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER