विभिन्न हादसों में घायल चार लोगों ने तोड़ा दम

विभिन्न हादसों में घायल चार लोगों ने तोड़ा दम

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
  जोधपुर। शहर और इसके आस पास से अलग अलग हादसों में भर्ती हुए चार लोगों ने गुरुवार सुबह मथुरादास माथुर अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजनों के सुपर्द किए।   झंवर पुलिस ने बताया कि धवा की रहने वाली 35 साल की गुड्डी पत्नी गंगाराम ने 29 मार्च […]
 
जोधपुर। शहर और इसके आस पास से अलग अलग हादसों में भर्ती हुए चार लोगों ने गुरुवार सुबह मथुरादास माथुर अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजनों के सुपर्द किए।
 
झंवर पुलिस ने बताया कि धवा की रहने वाली 35 साल की गुड्डी पत्नी गंगाराम ने 29 मार्च को किसी कीटनाशक का भूल से सेवन कर लिया। तब परिजनों ने उसे उपचार के लिए एमडीएमएच भर्ती कराया था। मगर उसकी सुबह मौत हो गई। इस बारे में पुलिस ने आरंभिक तौर पर मर्ग की कार्रवाई की है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंपा गया।
 
दूसरी तरफ फलोदी तहसील के चाखू स्थित मोटाई निवासी 17 साल की ममता पुत्री मोहनराम प्रजापत को 24 मार्च को भूल से कीटनाशक सेवन किए जाने पर अस्पताल से जोधपुर रैफर किया गया। इसकी भी गुरुवार सुबह मथुरादास माथुर अस्पताल में मौत हो गई।
 
वहीं खेड़ापा थानान्तर्गत बावड़ी में नांदिया जाजड़ा निवासी 45 साल के नारूराम पुत्र शिवराम जाट को 1 अप्रेल को संदिज्ध हालात में परिजनों ने मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया था। इसकी आज सुबह मौत हो गई। बताया जाता है कि उसकी अचानक से तबीयत बिगड़ी थी। खेड़ापा पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपा।
 
इधर बालेसर पुलिस के अनुसार चिकनीनाडी चंदनपुरा निवासी 35 साल का नारायण पुत्र बाबूराम विश्रोई 28 मार्च को अपनी कार लेकर 54 मील बालेसर से गुजर रहा था। तब कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। हादसे में घायल होने पर उसे बालेसर अस्पताल से बाद में जोधपुर रैफर किया गया। मगर उसकी आज सुबह उपचार के बीच मौत हो गई। बालेसर पुलिस ने सुबह कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपा।
Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER