विशेष श्रमिक ट्रेन में हुई अवरीना खातुन की मौत मामले में बच्चों को मिलेगा सरकारी लाभ

विशेष श्रमिक ट्रेन में हुई अवरीना खातुन की मौत मामले में बच्चों को मिलेगा सरकारी लाभ

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
कटिहार। बीते दिन मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हुआ था, उक्त वीडियो में दिख रहा है कि एक बच्चा अपने माँ के कफन को आँचल समझकर खेल रहा है। इस मार्मिक वीडियो में दिख रहा बच्चा और उसकी माँ अवरीना खातुन की कटिहार जिले के आजमनगर पंचायत अंतर्गत माराडांगी गाँव निवासी होने की […]

कटिहार। बीते दिन मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हुआ था, उक्त वीडियो में दिख रहा है कि एक बच्चा अपने माँ के कफन को आँचल समझकर खेल रहा है। इस मार्मिक वीडियो में दिख रहा बच्चा और उसकी माँ अवरीना खातुन की कटिहार जिले के आजमनगर पंचायत अंतर्गत माराडांगी गाँव निवासी होने की खबर को कटिहार जिला पदाधिकारी कँवल तनुज ने उनके परिजनों को सभी सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।इस बावत जिला पदाधिकारी ने बताया कि अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में एक दल गठित करते हुए जिला बाल कल्याण समिति के सभी सदस्य एवं सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई को मृतका के स्थल की ओर रवाना किया। दल द्वारा मृतका के परिजनों से सम्पर्क स्थापित करते हुए कबीर अन्त्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रूपये की सहायता राशि मृतका के परिवार को उपलब्ध करायी गयी। डीएम ने बताया कि ‘स्पॉन्सरशिप एंड फोस्टर केअर स्कीम’ के तहत मृतका के दोनों बच्चों के लिए स्वीकृति आदेश निर्गत कर दिया गया है। इस योजना के तहत दोनों बच्चों के लिए कुल चार हजार रूपये (2,000 रूपये प्रति बच्चों) प्रत्येक माह को उनके अभिभावक के बैंक खाता में हस्तानान्तरित किया जाएगा। प्रथम किस्त की राशि 48 घंटे के अन्दर बैंक खाता में हस्तानान्तरित कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बेगुसराय जिला के प्रतिष्ठित बाल गृह से समन्वय स्थापित करते हुए मृतका के दोनों बच्चों की देख-रेख का प्रस्ताव अभिभावक को दिया गया। मृतका के दोनों बच्चों का नामांकन आँगनबाड़ी केन्द्र संख्या-211, वार्ड-04, मीरपुर टोला, महेशपुर पंचायत आजमनगर प्रखंड में करा दिया गया है। मृतका के छोटे पुत्र ( डेढ़ वर्ष) को टीएचआर के तहत देय पोषाहार उपलब्ध कराया जायेगा। दूसरे पुत्र (04 वर्ष) को आँगनबाड़ी केन्द्र में देय सभी सुविधाओं उपलब्ध करायी जायेगी। जिला पदाधिकारी ने बताया कि तत्काल एक माह का पोषाहार यथा-चावल, दाल, सोयाबीन, दूध का पैकेट एवं गुड़ बच्चों के अभिभावक को उपलब्ध कराया गया है तथा जिला प्रशासन पीड़ित परिवार को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत सहायता करने हेतु कृत संकल्पित है। उल्लेखनीय है कि जिले के आजमनगर प्रखंड अंतर्गत महेशपुर पंचायत के माराडांगी निवासी अवरीना खातुन (35वर्ष) अपने दो बच्चे, बहन एवं बहनोई के साथ 25 मई को विशेष श्रमिक ट्रेन से अहमदाबाद से कटिहार आ रही थी। अवरीना खातुन की तबियत ट्रेन में ही खराब होने के कारण उनकी मृत्यु विशेष श्रमिक ट्रेन में हो गई थी। 25 को करीब 03:30 बजे अपराह्न श्रमिक ट्रेन मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। उक्त महिला के बहनोई ने मृतका के शव को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर रख दिया एवं इसकी सूचना पुलिस को देने चला गया। 27 मई को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मृतका के शव के साथ उसके बच्चे का एक वीडियो वायरल हुआ। जिला प्रशासन, कटिहार द्वारा जाँच के क्रम में यह प्रकाश में आया कि यह घटना 25 मई की है तथा 26 मई को आजमनगर प्रखंड के महेशपुर पंचायत में मृतका के शव को सुपुर्द ए खाक किया जा चुका था। 

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER