शिक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं करे बिहार सरकार : विद्यार्थी परिषद

शिक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं करे बिहार सरकार : विद्यार्थी परिषद

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बेगूसराय। माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) रद्द करने समेत विभिन्न शैक्षिक मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के तहत शनिवार को जनप्रतिनिधियों को मांग पत्र सौंपा गया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला के सातों विधानसभा के विधायक, पूर्व विधायक, विधान पार्षद, लोकसभा एवं राज्यसभा सदस्य को मांग […]

बेगूसराय। माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) रद्द करने समेत विभिन्न शैक्षिक मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के तहत शनिवार को जनप्रतिनिधियों को मांग पत्र सौंपा गया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला के सातों विधानसभा के विधायक, पूर्व विधायक, विधान पार्षद, लोकसभा एवं राज्यसभा सदस्य को मांग पत्र पहुंचाया। इसके तहत बेगूसराय में उपलब्ध जनप्रतिनिधि से मिलकर विभिन्न मांगों से रूबरू कराते हुए मांग पत्र सौंपा गया। जबकि बाहर रह रहे जनप्रतिनिधि को ई-मेल के माध्यम से मांग पत्र भेजा गया है। पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने बताया कि इतनी कड़ाई से संचालित एसटीईटी परीक्षा का रिजल्ट देने में अक्षम बिहार बोर्ड के अध्यक्ष को अविलंब कुर्सी से हटा कर एक कमेटी के माध्यम से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। विद्यार्थी परिषद अब सरकार की दलील नहीं सुनेगी और हम सड़क पर उतरने को मजबूर हुए तो स्थिति खराब हो सकती हैं, जिसके लिए वर्तमान की शिक्षा विरोधी बिहार सरकार जिम्मेवार होगी। प्रदेश कल्याण छात्रावास प्रमुख मुकेश कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार, जीडी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार एवं कार्यालय मंत्री विवेक कुमार आदि ने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाई जीडी कॉलेज में उद्घाटित उपकेंद्र को जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए, ताकि बेगूसराय के छात्र-छात्राओं के पेंडिंग प्रमोटेड रिजल्ट का पुनर्प्रकाशन यहीं से हो सके। कन्या उत्थान योजना की राशि जल्द से जल्द लाभुक के खाते में भेेेजी जाए। वर्तमान की सरकार में उच्च शिक्षा की स्थिति ध्वस्त हो गई है। सरकार शिक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं करे तथा शैक्षणिक अनियमितता समाप्त करें।विश्वविद्यालय में स्थाई शिक्षाविद कुलपति की नियुक्ति तथा जीडी कॉलेज ओल्ड हॉस्टल के निर्माण को पूरा किया जाए अन्यथा उग्र आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा। मौके पर विक्रांत, नमन, सोनू आदि कार्यकर्ता भी मौजूद थे। 

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER