सात घंटे तक चला  तेजस्वी का गोपालगंज मार्च ड्रामा

सात घंटे तक चला तेजस्वी का गोपालगंज मार्च ड्रामा

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
कहा, अब सरकार से अनुमति मिलने के बाद जाऊंगा गोपालगंज विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर की सदन का विशेष सत्र बुलाने की मांग पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी राष्ट्रीय  जनता दल का गोपालगंज मार्च का ड्रामा शुक्रवार को करीब सात घंटे तक चलता रहा। राबड़ी देवी के सरकारी आवास […]

कहा, अब सरकार से अनुमति मिलने के बाद जाऊंगा गोपालगंज

विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर की सदन का विशेष सत्र बुलाने की मांग

पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी राष्ट्रीय  जनता दल का गोपालगंज मार्च का ड्रामा शुक्रवार को करीब सात घंटे तक चलता रहा। राबड़ी देवी के सरकारी आवास के बाहर राजद नेता, विधायक और कार्यकर्ता  करीब सात  घंटे तक जिला प्रशासन और पुलिस के साथ संघर्ष करते रहे। यहाँ तक कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव घंटों अपनी कार में बैठे रहे लेकिन  प्रशासन ने लॉक डाउन का हवाला देकर उन्हें गोपालगंज के लिए निकलने नहीं दिया। बाद में तेजस्वी ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी से मुलाकात करने के बाद कहा कि अब हम सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही गोपालगंज के लिए रवाना होंगे। स्पीकर विजय चौधरी से मुलाकात के बाद तेजस्वी ने कहा  कि वह मारपीट करने के लिए गोपालगंज नहीं जा रहे थे फिर भी सरकार ने उनको रोक दिया है। वह अब सरकार की अनुमति मिलने का इंतजार करेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद अपने आवास से बाहर नहीं निकल रहे हैं लेकिन वह इन परिस्थितियों में भी बाहर निकलकर गोपालगंज जाना चाहते थे। उनके बयान से लग रहा था जैसे उन्होंने सरकार की सख्ती के सामने हथियार डाल दिए हैं। बता दें कि तेजस्वी यादव शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे गोपालगंज के लिए निकलना चाहते थे लेकिन सुबह से ही पुलिस प्रशासन का राबड़ी देवी के आवास के बाहर भारी इंतजाम कर दिया गया था। सरकार ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए तेजस्वी और उनके विधायकों को आगे जाने की अनुमति नहीं दी। लगभग छह घंटे तक चली जद्दोजहद के बाद तेजस्वी यादव आखिरकार विधानसभा अध्यक्ष से मिलने विधानसभा पहुंच गए और स्पीकर विजय चौधरी से मुलाकात के बाद उन्होंने आखिरकार गोपालगंज जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया। बता दें कि गोपालगंज तिहरे हत्याकांड को लेकर आक्रामक तेवर अपना चुके नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी से मुलाकात के बाद भी नरम नहीं पड़े हैं। तेजस्वी यादव ने स्पीकर विजय चौधरी से मुलाकात के बाद कहा कि विधानसभा अध्यक्ष से उन्होंने सदन का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर होती जा रही है और ऐसे में बेहद जरूरी है कि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर इस पर चर्चा की जाए। तेजस्वी ने कहा है कि यह पहला मौका होगा जब नेता प्रतिपक्ष को विधानसभा आने के लिए इजाजत लेनी पड़ी हो। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि बिहार की स्थिति बेहद नाजुक है। लिहाजा सरकार के संज्ञान में सभी मुद्दों को लाने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाना बेहद जरूरी है। तेजस्वी ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बिहार में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं और ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष का यह दायित्व बनता है कि वह सदन का विशेष सत्र बुलाए। तेजस्वी यादव ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने पिछले दिनों पहल करते हुए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी और अब उन्हें एक बार फिर से पहल करते हुए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाना चाहिए।

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER