सिब्बल का प्रधानमंत्री पर तंज, कहा- आप सिर्फ कहते है, सुनते नहीं

सिब्बल का प्रधानमंत्री पर तंज, कहा- आप सिर्फ कहते है, सुनते नहीं

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
नई दिल्ली। किसान आंदोलन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि ‘आप जबसे सत्ता में आए सिर्फ कह रहे हैं, कभी लोगों की सुनी नहीं। आज किसान भी आपको अपना […]
नई दिल्ली। किसान आंदोलन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि ‘आप जबसे सत्ता में आए सिर्फ कह रहे हैं, कभी लोगों की सुनी नहीं। आज किसान भी आपको अपना दर्द बताने की कोशिश कर रहे हैं।’ 
कपिल सिब्बल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री ने कहा था, ”कुछ कहिए, कुछ सुनिए” लेकिन तबसे मोदी जी आपने सब कुछ कहा, पर कभी भी सुना नहीं। दरअसल सिब्बल प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को लेकर कटाक्ष कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर मोदी जी किसानों और मजदूरों को बात सुनते तो कोई समस्या नहीं होती।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं। उनके आंदोलन का आज 17वां दिन है। केंद्र सरकार से कई दौर की बातचीत नाकाम होने के बाद जहां एक तरफ किसानों ने दिल्ली जयपुर और दिल्ली आगरा हाईवे को 12 दिसम्बर से बंद करने के साथ देशभर के सभी टोल नाकों को टोल फ्री करने का भी ऐलान किया है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER