हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला भी हुए कोरोना पॉजिटिव

हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला भी हुए कोरोना पॉजिटिव

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बाद अब प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। बिजली मंत्री ने ट्वीट करके खुद इसकी जानकारी दी है। बिजली मंत्री ने कहा है, “मैंने अपना कोरोना टेस्ट फिर से करवाया है जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा स्वास्थ्य ठीक है परन्तु […]

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बाद अब प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। बिजली मंत्री ने ट्वीट करके खुद इसकी जानकारी दी है।

बिजली मंत्री ने कहा है, “मैंने अपना कोरोना टेस्ट फिर से करवाया है जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा स्वास्थ्य ठीक है परन्तु चिकित्सकों की सलाह पर होम क्वारंटाइन हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।” 
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 60 हजार के पार पहुंच गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित अंबाला शहर विधायक असील गोयल, इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप, घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण, करनाल सांसद संजय भाटिया, पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, रतिया विधायक लक्ष्मण नापा सहित सिविल सचिवालय व विधानसभा के दर्जनों कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार ध्रुव मजूमदार सहित दर्जन भर कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60592 पर पहुंच गई है। इसमें से 49710 मरीज ठीक हो चुके हैं और 661 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब 10225 मरीज एक्टिव हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 82.04 फीसद है जबकि पॉजिटिव रेट 5.67 फीसद है।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER