10वीं के बोर्ड के नतीजे घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी

10वीं के बोर्ड के नतीजे घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
भुवनेश्वर। इस वर्ष के 10वीं के बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित दसवीं की परीक्षा में इस साल पास दर 78.76 प्रतिशत रही। राज्य के विद्यालय व जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिग के जरिए परिणामों की घोषणा की। छात्रों की तुलना में छात्राओं का […]

भुवनेश्वर। इस वर्ष के 10वीं के बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित दसवीं की परीक्षा में इस साल पास दर 78.76 प्रतिशत रही। राज्य के विद्यालय व जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिग के जरिए परिणामों की घोषणा की। छात्रों की तुलना में छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर रहा। छात्राओं का उत्तीर्ण दर इस बार 81.98 प्रतिशत है, जबकि छात्रों को 77.8 प्रतिशत मिला है।

उल्लेखनीय है कि 10वीं बोर्ड की परीक्षा में इस बार कुल 262738 छात्राएं परीक्षा में बैठी थीं। इसमें से 215368 छात्राओं को सफलता मिली है। जबकि इस बार परीक्षा में बैठे 247451 छात्रों में से 19250 को सफलता हासिल हुई है।

ओडिशा में इस बार कुल 5,60,905 छात्र-छात्राओं ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी। जिनमें से 4 लाख 21 हजार 256 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। इस बार ए-1 ग्रेड में कुल 1279, ए-2 ग्रेड में 8458 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। इसी तरह बी-1 ग्रेड में 18 हजार 188, बी-2 ग्रेड में 31 हजार 328, सी ग्रेड में 49 हजार 153 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। डी ग्रेड में 89 हजार 556 और ई ग्रेड में 2 लाख 23 हजार 195 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं।

मंत्री रंजन दास ने बताया कि इस बार पूरे प्रदेश में 678 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है। इन स्कूलों में एक भी विद्यार्थी फेल नहीं हुए हैं। पिछले साल ऐसे स्कूलों की संख्या 289 थी। लेकिन इस बार 31 स्कूल ऐसे हैं, जहां एक भी विद्यार्थी उत्तीर्ण नहीं हो सका है। पिछले साल इस तरह की स्कूलों की संख्या 82 थी।

राज्य के विद्यालय व जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने कहा कि राज्य में शून्य परिणाम वाले विद्यालयों से उनके परिणाम के बारे में पूछा जाएगा। इसके कारणों की जांच की जाएगी और इन विद्यालयों पर कार्रवाई की जाएगी।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER