Spread the love
पटना, 20 मई। वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच लिम्का बुक रिकॉर्ड अवार्ड से सम्मानित ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन की ओर से लॉकडाउन में फंसे लोगों के बीच लगातार राहत सामग्री और जरूरी चीजों का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन ने दिन-रात ड्यूटी पर लगे 100 पुलिस कांस्टेबल के बीच एन95 मास्क का वितरण किया। साथ ही कई युवा डॉक्टरों के बीच पीपीई किट और पटना में फंसे दूसरे राज्यों और पटना से बाहर रहने वाले छात्र-छात्राओं को राशन की मदद भी की गई। इसके अलावा गरीब मजदूरों किसानों और उनके बच्चों के बीच भी राहत सामग्री का वितरण किया गया।