Spread the love
बेतिया l एसबीआई (sbi) नौतन दुबे (nautan dubey) शाखा (branch) से एक लाख पैसठ हजार रुपये निकाल कर अपने घर समधवा लौट रहे मनु पांडेय के रुपये को आधा दर्जन बदमाशो ने डिक्की तोडकर शनिवार को लूट लिया। मामले मे पीडित ने स्थानीय थाने मे एक आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। आवेदन के आलोक मे पुलिस (police) कारवाई मे जुट गईं हैं।
प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह (SHO Amit Kumar Singh) ने बताया कि युवक शनिवार दोपहर बाद बैक से रुपये निकाल अपने बाईक की डिक्की मे रख अपने घर समधवा लौट रहा था। रास्ते मे हाई स्कूल के पहले मुख्य मार्ग पर अवस्थित मनु हार्डवेयर की दुकान पर बाईक लगा कुछ समान खरीदने दुकान पर चला गया। इसी बीच करीब आधा दर्जन अपराधी (criminal) दो तीन बाईक पर दुकान के पास आये तथा बाईक की डिक्की तोड पूरी राशि ले उडे। दुकान पर खडे पीडित व अन्य लोग अपराधियो का पिछा किये लेकिन वह मंगलपुर के रास्ते भाग निकले। पुलिस (police) आवेदन के आलोक मे छापेमारी (raid) मे जुट गईं हैं।