बेगूसराय। दुष्कर्म मामले के एक आरोपी को बेगूसराय न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय ने दो साल तक मामले पर विचारने के बाद सोमवार को आजीवन कारावास के साथ-साथ दंड भी किया है।
पॉक्सो न्यायालय के विशेष न्यायाधीश हबीबुल्लाह ने 2018 में 18 माह के नवजात शिशु के साथ बलात्कार करने केे मामले के आरोपित बलिया थाना के मथुरापुर वार्ड नंबर-एक निवासी शंभु यादव को भारतीय दंड विधान की धारा 376 एवं पॉक्सो की धारा 4 में दोषी पाकर 23 फरवरी को सजा के बिंदु पर सुनवाई की तारीख निर्धारित की थी। इसके बाद सोमवार को शंभु यादव को भारतीय दंड विधान की धारा 376 (3) में दोषी पाकर आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही दस हजार रुपये का अर्थदंड देेेने की सजा सुनाई है। इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) को निर्भया फंड से पीड़िता को साढ़े तीन लाख मुआवजा देने का भी आदेश न्यायालय ने दिया है।