No Title

No Title

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
 कोडरमा। कोडरमा स्टेशन पर मंगलवार की सुबह 4.30 बजे प्रवासी मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन कोडरमा पहुंची।  यहां कोडरमा डीसी रमेश घोलप अन्य अधिकारियों के साथ मौजूद थें जिनके द्वारा आये लोगों का स्वागत किया गया। उक्त 24 कोच की ट्रेन तेलगांना के बीबीनगर से कोडरमा आयी जिसमें 1231 श्रमिक और उनके परिजन सवार थे।  […]

 कोडरमा। कोडरमा स्टेशन पर मंगलवार की सुबह 4.30 बजे प्रवासी मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन कोडरमा पहुंची। 

यहां कोडरमा डीसी रमेश घोलप अन्य अधिकारियों के साथ मौजूद थें जिनके द्वारा आये लोगों का स्वागत किया गया। उक्त 24 कोच की ट्रेन तेलगांना के बीबीनगर से कोडरमा आयी जिसमें 1231 श्रमिक और उनके परिजन सवार थे। 
इस ट्रेन के सभी कोच के दरवाजे को लॉक किया गया था, ताकि कोई भी मजदूर चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास न करें। बोगी से क्रमवार उतरने और जांच के बाद विभिन्न जिलों के लिए बसों से रवाना किया ।
प्लेटफार्म संख्या 02, 03, 04, 05 के रैंप से होते हुए लिफ्ट के सामने से उतरे और जांच के उपरांत सैनिटाइजर से सभी का हाथ साफ कराया गया। साथ ही इन्हें नास्ते का पैकेट व एक-एक बोतल पानी दिया गया। 
 स्वास्थ्य विभाग की टीम को रात्रि 3 बजे से ही स्टेशन में तैनाती कर दी गयी थी। तेलंगाना से पहुॅचने वाले श्रमिकों के लिए बसों की व्यवस्था की गई थी जिससे उन्हें गिरिडीह, पलामू, डालटनगंज, हजारीबाग, चतरा के लिए रवाना किया गया। 
Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER