Spread the love
बेतिया। पश्चिम चंपारण (west champaran) जिलाधिकारी कुंदन कुमार (IAS Kundan kumar) द्वारा होली (holi) एवं शब-ए-बरात (Shab-e-Barat) को पूर्ण शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने, विधि-व्यवस्था, मद्य निषेध आदि विषयों पर विस्तृत समीक्षा आज की गई।
समीक्षा के दौरान थानावार की जा रही तैयारियों की गहन समीक्षा की गई। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक (Superintendent of police), बेतिया उपेंद्र नाथ वर्मा (IPS Upendra Nath Verma), पुलिस अधीक्षक, बगहा (bagaha) किरण जाधव (Kiran Jadhav) , सभी एसडीएम (SDM), एसडीपीओ (SDPO), सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO), सभी अंचलाधिकारी (CO), सभी थानाध्यक्ष (SHO) सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा के क्रम में होली त्योहार के अवसर पर कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार द्वारा निदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने का निदेश दिया गया। बैठक में थानावार सेंसेटिव लोकेशन, आ-सूचना संकलन, ड्रॉप गेट का निर्माण, निरोधात्मक कार्रवाई, सघन छापेमारी, वाहन जांच, डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध, शांति समिति की बैठक, चौकीदारी परेड आदि विषयों की गहन एवं विस्तृत समीक्षा की गई। थानाध्यक्ष, नगर थाना, बेतिया द्वारा बताया गया कि 17 स्थलों को संवेदनशील चिन्हित किया गया है। आ-सूचना की विधिवत व्यवस्था की गई है।
तीन स्थलों पर ड्रॉप गेट का निर्माण कराया जा रहा है। 145 व्यक्तियों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई की गई है। लगातार वाहन जांच, पेट्रोलिंग की जा रही है। मुफस्सिल थाना प्रभारी ने बताया कि 147 व्यक्तियों के विरुद्ध 107 एवं 116 की कार्रवाई की गई है। पांच जगहों को संवेदनशील चिन्हित किया गया है। साथ ही तीन स्थलों पर ड्रॉप गेट का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विगत दिनों शराब कारोबारियों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर छापेमारी (raid) अभियान चलाया गया, जिसमे 10 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार (arrest) कर जेल भेजा गया है।