
चिरैया में फर्जी डॉक्टरों व नर्सिंग होम की आई बाढ़
चिरैया । स्वास्थ्य विभाग की अदूरदर्शिता व सम्बंधित अधिकारियों द्वारा समय-समय पर जांच नही करने के कारण इन दिनों चिरैया प्रखंड में फर्जी डॉक्टरों, नर्सिंग होम की बाढ़ आ गई है। जहां सरकारी निर्देशों की अनदेखी कर मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।वही बिना डिग्रीधारी डॉक्टरों द्वारा बड़े-बड़े लुभावने बोर्ड लगाकर असाध्य बीमारियों के इलाज के साथ सभी प्रकार के ऑपरेशन की सुविधा का दावा किया गया है। जहां लोग धड़ल्ले से इलाज करा कर असमय काल के गाल में समा रहे है। इतना ही नही इन अवैध नर्सिंग होम संचालकों द्वारा बिना ऑपरेशन थियेटर के ही चटाई पर सुलाकर ऑपरेशन किया जा रहा है।
इन डॉक्टरों द्वारा गोल ब्लडर सहित गर्भ से बच्चा निकालने तक का ऑपरेशन किया जा रहा है। इन डॉक्टरों द्वारा नन बैंकिंग कम्पनियों की तरह एजेंट बहाल कर रखा गया है। जो सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों सहित नेपाल के मरीजों को सस्ते इलाज व ऑपरेशन के नाम पर बहला फुसलाकर लाते है। फिर उनका आर्थिक शोषण किया जाता है। चिरैया बाजार सहित मीरपुर, बारा जयराम, शिकारगंज, शीतलपट्टी चौक,खड़तरी, माधोपुर, बैद्यनाथपुर व खोढा आदि जगहों पर ऐसे डॉक्टरों का जाल बिछा हुआ है। चिरैया के नर्सिंग होम में आए दिन ऑपरेट मरीजों की मृत्यु पर बवाल होते रहता है। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग का चुप रहना कई सवालों को जन्म दे रहा है। इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरैया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्याम पासवान ने बताया कि उनके संज्ञान में यहां कोई निबंधित नर्सिंग होम नही है। सरकार के निर्देश पर प्रखंड के सभी नर्सिंग होम, डॉक्टरों व एक्सरे संचालकों को नोटिस रिसीव करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Comments