बैडमिंटन खिलाड़ी अरबाज को पप्पू यादव ने दी आर्थिक सहायता

बैडमिंटन खिलाड़ी अरबाज को पप्पू यादव ने दी आर्थिक सहायता

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

पटना। भारतीय पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट-2021 में गोल्ड मैडल जीतने वाले अरबाज अंसारी को जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने एक लाख अस्सी हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी।

पप्पू यादव ने कहा कि अरबाज अंसारी ने विदेश की भूमि पर बिहार के बेटे ने जो प्रदर्शन किया है, वह सराहनीय है। पार्टी ने आज 80 हजार नगद दिया है। दो दिनों में कुल एक लाख अस्सी हजार दिया जाएगा, जिससे अरबाज ओलम्पिक में देश का नाम रौशन कर सकें।

download

पप्पू यादव ने कहा कि देश के खिलाड़ियों को भारत सरकार कोई भी आर्थिक सहायता नहीं प्रदान कर रही हैं।अरबाज के भविष्य के लिए आज हमने उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन से मुलाकात की। शहनवाज हुसैन ने अरबाज को हर सम्भव आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।

इस मौके पर सहरसा निवासी अरवाज अंसारी ने कहा कि वह बेहद साधारण परिवेश से आते हैं। इस तरह के सम्मान की कल्पना भी नहीं की थी । पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की पहल की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। मुझे जब भी आर्थिक सहायता की जरूरत महसूस हुई है उस वक्त पप्पू ने हमें आर्थिक सहायता प्रदान किया हैं। पूर्व में भी पप्पू यादव ने मुझे 30 हजार रुपये और एक स्कूटी दी है। उन्होंने कहा कि वह लगातार बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे, ताकि भारत का झंडा देश-विदेश में ऊंचा हो सके।

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER