बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में सीवान की बेटियों ने जीता दोहरा खिताब

बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में सीवान की बेटियों ने जीता दोहरा खिताब

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

सीवान   बिहार राज्य हैंडबॉल संघ द्वारा सासाराम के बहुआरा में नारायण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 06 - 07 मार्च को आयोजित 10वीं बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में सीवान की बेटियों ने लगातार नौवीं बार बिहार चैंपियन बन इतिहास रच दिया ।

 

07dl_m_458_07032022_1



सीवान जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय पाठक ने बताया कि सीवान जिला हैंडबॉल संघ की सीनियर महिला टीम काफी सशक्त एवं अनुभवी है,इस टीम में तीन अंतरराष्ट्रीय एवं 8 राष्ट्रीय स्तर पर बिहार को पदक देने वाली खिलाड़ी शामिल है। पाठक ने बताया कि यह टीम प्रबंधक सलमा खातून एवं प्रशिक्षक विवेक कुमार सिंह की देखरेख में राज्य चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही थी ,इस टीम में राधा कुमारी (कप्तान) रागिनी कुमारी ,चंदा कुमारी, खुशबू कुमारी, खुशबू कुमारी यादव, प्रतिभा कुमारी, प्रियान्जली राय, गायत्री कुमारी जूनियर,सुमन कुमारी एवं निभा कुमारी, जुगनू कुमारी एवं गायत्री कुमारी सीनियर शामिल रही,जबकि पहली बार सीनियर महिला हैंडबॉल सिनियर राज्य चैंपियनशिप में भाग ले रही रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। इस टीम में प्रबंधक सुशील कुमार यादव एवं कोच अनूप कुमार मिश्रा रहे ।



टीम में निकी कुमारी,अंशु कुमारी ,गुल्ली कुमारी, निशा कुमारी, रूबी कुमारी, खुशबू कुमारी ,ज्योति कुमारी, शिवांगी कुमारी ,अंजली कुमारी ,सिंधु कुमारी, सिमरन परवीन एवं कुमारी तानिया मिश्रा खिलाड़ी के रूप में शामिल रही ।



उल्लेखनीय हो कि सीवान के दोनों ही टीमों को राज्य चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन कर पदक जीतने पर जिले के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर छा गई। टीम के विजेता बनने पर सीवान जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष इष्ट देव तिवारी,आई एम ए सिवान के अध्यक्ष शशि भूषण सिन्हा, सचिव डॉ शरद चौधरी, क्रीड़ा भारती सीवान के जिलाध्यक्ष मधुसूदन पंडित, जिला मंत्री इंदल कुमार सिंह, डॉक्टर आरएन ओझा ,डॉक्टर राम इकबाल प्रसाद गुप्ता ,डॉक्टर रामा जी चौधरी, डॉ अशोक कुमार ,डॉ रीता सिन्हा, डॉक्टर संगीता चौधरी ,रमेश कुमार सिंह ,सहित कई लोगों ने विजेता टीम को बधाइयां दी है ।

Tags:

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER