वीर कुंवर सिंह के वंशज की मौत मामले में किले में तैनात एसआईएटी के सभी जवान निलंबित

वीर कुंवर सिंह के वंशज की मौत मामले में किले में तैनात एसआईएटी के सभी जवान निलंबित

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

आरा । कुंवर Rohit Kumar Singh उर्फ बबलू सिंह की मौत के मामले में भारी जनदबाव के बाद जांच की कार्रवाई तेज कर दी गई है।घटनास्थल जगदीशपुर किले में तैनात सीआईएटी की पूरी टीम को एसपी विनय तिवारी ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।1857 के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक कुंवर सिंह के प्रपौत्र वधु पुष्पा सिंह की तरफ से नामजद आरोपियों के दिये गए आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज करा दी गई है।सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।इनमे सीआईएटी के तीन जवानों और एक निजी रसोइए पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 

01dl_m_104_01042022_1

बबलू सिंह की हत्या के बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं और जगदीशपुर किला परिसर एवं किला के भीतर सन्नाटा पसरा हुआ है।किला में पुलिस की एक बाइक मौजूद है और खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं।भोजपुर के एसपी विनय तिवारी ने इस घटना की जांच को लेकर एसआईटी का गठन किया है।एसआईटी की कमान पीरो के एसडीपीओ राहुल सिंह के हाथों में सौंपी गई है जिस टीम में अन्य तीन सदस्य भी शामिल हैं।एसआईटी लगातार जगदीशपुर किले में घटी इस घटना की जांच करने में जुटी हुई है।

यह टीम जगदीशपुर किला से लेकर रेफरल अस्पताल तक को खंगाल रही है और एसआईटी का दावा है कि इस हत्या से जुड़े कुछ सबूत टीम के हाथ लग चुके हैं।हालांकि एसआईटी के सदस्य इस मामले में पूरी गोपनीयता बरत रहे हैं।जब तक जांच पूरी नही हो जाती तब तक टीम के सदस्य कुछ भी जानकारी देने से बच रहे हैं।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER