मोतिहारी में दिनदहाड़े गोली मारकर पूर्व मुखिया पुत्र की हत्या, डीएसपी को हटाने की हो रही है मांग
मोतिहारी। जिला मुख्यालय में शहर के बीचों बीच बेखौफ अपराधी मोतिहारी पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए एक के बाद एक बड़ी बारदात का अंजाम दे रहे हैं। जिसके कारण शहर के लोगों में आक्रोश पनपने लगा है। अब नया मामला ये है बेखौफ अपराधियो ने बुधवार की सुबह शहर के बीचोंबीच मोतिहारी पुलिस को चुनौती देते हुए कोटवा थाना क्षेत्र कोटवा पंचायत के पूर्व मुखिया नरेन्द्र सिंह के पुत्र कुणाल सिंह को गोली मार कर हत्या कर दिया है। जहां मुखिया पुत्र कुणाल सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
वहीं आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर शव गो गाड़ी में रख कर सड़क जाम कर आगजनी करते पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे हैं। एक तरफ पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में लगी है तो वहीं आक्रोशित लोग सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं। घटना शहर के बीचों बीच नगर थाना क्षेत्र गायत्री मंदिर के पास की बतायी जा रही है।
सनद रहे कि पूर्व मुखिया नरेंद्र सिंह और उनके छोटे पुत्र को कोटवा के कदम चौक पर 2005 में अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया था।
इधर जानकारों की माने तो शहर के ही एक चिकित्सक की संलिप्तता बताई जा रही है। बहरहाल पुलिस के जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है। व
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comments