
जमीनी विवाद में हुए मारपीट में एक की मौत
Motihari । जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र स्थित धनौजी गांव मे तीन बीघा जमीन के लिए चल रहे पुराने विवाद में आज दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है।जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई है।वहीं कई जख्मी लोग इलाजरत हैं। दो पट्टीदारों के बीच तीन बीघा जमीन को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा है।जिसको लेकर आज जमकर मारपीट हुआ।जिसमे एक व्यक्ति कृष्णनंदन सिंह की मौत हो गई।
घटना में एक पक्ष के सदस्यों ने लाठी,फट्ठा,लोहे का रड, फरसा और अन्य हथियार से दूसरे पक्ष के लोगो के घर पर हमला कर दिया।जिसमे कई लोग घायल हो गये।जिसमे एक सदस्य की मौत इलाज के दौरान हो गई है। वही कई और की स्थिति गंभीर बनी हुई है।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार धनौजी गांव में कैम्प कर मामले की छानबीन मे जुटे है।घटना के बाद पूरे गांव मे तनाव व्याप्त है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comments