1.jpg)
बिजली का करंट लगने से बिजली विभाग कर्मी की मौत
बेगूसराय । बिजली विभाग के एक कर्मचारी की गुरुवार देर रात बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। घटना बरौनी थाना क्षेत्र स्थित चकिया ओपी स्थित सिमरिया पंचायत-एक प्रेम नगर सिसबन्ना की है। मृतक बछवाड़ा थाना क्षेत्र के अरवा निवासी के कृष्ण देव पासवान के पुत्र वीरेन्द्र है।
घटना की सूचना मिलते ही पहुंची चकिया की पुलिस ने शुक्रवार को सदर अस्पताल बेगूसराय में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिजली विभाग के तेघड़ा में कार्यरत वीरेन्द्र पासवान वर्तमान में एनटीपीसी बरौनी के क्वार्टर में रहते थे। गुरुवार की रात वे अपने एक परिचित के यहां सिमरिया गए थे, इसी बीच बिजली ठीक करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। मौत के बाद रिश्तेदारों में कोहराम मच गया तथा परिजन एवं पुलिस को सूचना दी गई। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने आए परिजनों का कहना है कि अपने डेरा से सब्जी खरीदने की बात कह कर निकले थे। इसके बाद बिजली का करंट लगने से मौत होने की जानकारी मिली, पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News


Comments