
किशनगंज में डकैती की घटना में पंद्रह लाख की लूट बड़ा झूठ:एसपी
On
किशनगंज । सदर थाना क्षेत्र के पुराना खगड़ा में व्यवसायी अजय देव के आवास पर डकैतों ने बीती रात घटना को दिया अंजाम। गृह स्वामी के मुताबिक करीब 15 लाख की लूट हुई है। पुलिस मामले जांच में जुटी है ।
इस मामले में जिला पुलिस कप्तान डॉ. इनामुल हक मेगनू ने सोमवार सुबह बताया कि घटना तो हुई है लेकिन 15 लाख लूट की बात बड़ा झुठ है।अगर इतनी बड़ी रकम की लूट हुई है तो पुलिस को जानकारी देनी चाहिए थी। इतनी बड़ी रकम आयी कहा से घटना में शामिल सभी आरोपियों की पहचान हो गयी है और एक की गिरफ्तारी भी हुई है। सभी आरोपियों की शीघ गिरफ्तारी के बाद मामला साफ हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि आसपास से पुलिस को तहकीकात में जानकारी मिली है कि कोई जानकार ही मजदूर को चोरी के लिए भेजा था।एसपी ने बताया कि यह घटना मक्का के व्यवसाय के लेन -देन को लेकर घटी है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

चिरैया (मोतिहारी)। प्रखंड अंतर्गत महंथ जयनारायण पुरी उच्च विद्यालय, सिरौना में अब इंटरमीडिएट की पढ़ाई भी होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा...
Comments