
एमजीसीयुबी के कुलपति ने की जिलाधिकारी से मुलाकात
मोतिहारी । महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आनंद प्रकाश ने शुक्रवार को जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक से मुलाकात की। इस दौरान जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा ने समाचार पत्रों को बताया कि इस बैठक में विश्वविद्यालय को प्रदेश सरकार से मिलने वाले शेष भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया, विश्वविद्यालय में पर्याप्त खेल सुविधाएं स्थापित करने जैसे महत्वपूर्ण विकासात्मक एजेंडे पर चर्चा की गई।
जिला प्रशासन की ओर से चाणक्य परिसर में एक विजिटिंग टीम ने दौरा किया।जिलाधिकारी मोतिहारी ने कुलपति को आश्वासन दिया कि दौरा करने वाली टीम परिसर में बुनियादी ढांचागत आवश्यकताओं को चिन्हित एवं पूरा करने में मदद करेगी।
कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने कहा कि मोतिहारी के शैक्षणिक एवं सामाजिक प्रगति के लिए महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय का विकास अनिवार्य है। उन्होंने विश्वविद्यालय पर विशेष ध्यान देने और निरंतर समर्थन के लिए डीएम का आभार भी व्यक्त किया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News


Comments