20 लाख की तस्करी का नशीली और प्रतिबंधित दवाइयां बरामद

20 लाख की तस्करी का नशीली और प्रतिबंधित दवाइयां बरामद

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

अररिया अररिया की फारबिसगंज थाना पुलिस ने मिले विशेष गुप्त सूचना पर फोरलेन सड़क से तस्करी कर ले जाये जा रहे भारी मात्रा में नशीली और प्रतिबंधित दवा का खेप पकड़ा है।

20dl_m_62_20052022_1

फारबिसगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु को मिले गुप्त सूचना पर पुलिस ने फोरलेन एनएच 57 सड़क पर वाहन चेकिंग लगाकर अहले सुबह करीबन तीन बजे चार लग्जीरियस गाड़ी से यह नशीली और प्रतिबंधित दवाओं के खेप को पकड़ा है।चारो गाड़ी पूर्णिया नम्बर की है और मामले में पुलिस ने चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।सभी तस्कर सिमराहा थाना क्षेत्र के बोकड़ा पंचायत के हल्दिया गांव के रहने वाले हैं,जबकि पुलिसिया कार्रवाई के दौरान कुछ लोग भागने में कामयाब रहे।

20dl_m_63_20052022_1

पकड़ा गया नशीली और प्रतिबंधित दवाई 20 लाख रुपये मूल्य का बताया जा रहा है।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और नशीली और प्रतिबंधित दवाई के पीछे सीमांचल में बहुत बड़े रैकेट के काम करने की बात सामने आ रही है।मामले पर अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने मामले के जांच और अनुसंधान को लेकर विशेष टीम का गठन किया है।

मामले को लेकर फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि फारबिसगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु को मध्य रात्रि में एक विशेष गुप्त सूचना मिली कि प्रतिबंधित और नशीली दवाओं का बड़ा खेप एनएच 57 फोरलेन सड़क से तस्करी कर जाने वाला है।जिसके बाद फारबिसगंज थाना पुलिस ने फोरलेन सड़क पर रात को गाड़ियों का जांच शुरु किया।इसी क्रम में चारों गाड़ियों को पकड़ा गया,जिसमे 35 बैग में रखे भारी मात्रा में नशीला कोडिंयुक्त कफ सीरप, नशीली सूई और दवा के साथ पूर्ण रूप से बिक्री के लिए प्रतिबंधित दवाओं को पकड़ा गया।पुलिसिया कार्रवाई को देख तस्कर स्पीड में भागने की भी कोशिश की और इस क्रम से सड़क के डिवाइडर से भी टकरा गया।मामले में चार तस्करों को पकड़ा गया और तीन लोगों के अंधेरे का लब्ज उठाकर भाग जाने की बात कही जा रही है।

एसडीपीओ ने चारों भगाए लोगों के शिनाख्त कर लेने का दावा किया है,जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से छापेमारी करने की बात कही गयी।एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए चारों गाड़ियों का सत्यापन किया जा रहा है और हिरासत में लिए गए तस्करों से पूछताछ की जा रही है। मामले को लेकर उन्होंने अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह के द्वारा मामले के खुलासे और जांच को लेकर विशेष टीम का गठित करने की बात कही गयी।पकड़ी गई सभी गाड़ियां पूर्णिया नम्बर की है और उन गाड़ियों का नम्बर बीआर11एटी-1686,बीआर 11आर-2615,बीआर11एएक्स-3227 और बीआर11ए डब्लू-0977 है।पुलिस गाड़ियों के सत्यापन में लगी है।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER