अधूरे आवास निर्माण को जल्द करें पूर्ण : डीएम

अधूरे आवास निर्माण को जल्द करें पूर्ण : डीएम

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

बांका डीएम अंशुल कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से रविवार को जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) मनरेगा, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं जल-जीवन-हरियाली अभियान की समीक्षा की गयी। मौके पर डीएम ने भूमिहीन लाभुकों को वास भूमि उपलब्ध कराने के संबंध में विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही आधा अधूरा आवास निर्माण को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा मनरेगा योजना अंतर्गत जॉब कार्ड सत्यापन, आधार बेस्ड पेमेंट, मानव दिवस सृजन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मनरेगा के अभिसरण से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गयी।

22dl_m_63_22052022_1

समीक्षा के दौरान सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को ससमय योजनाओं को पूर्ण कराने हेतु शिविर लगाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत अपूर्ण योजनाओं को ससमय पूर्ण करने की बात कही गयी। इस योजना के अंतर्गत विशेष आहर, पाइन, कुआं एवं तालाब आदि के जीर्णोद्धार संबंधी योजनाओं पर विशेष प्राथमिकता देकर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

डीएम ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के पूर्व जिला अंतर्गत पड़ने वाले कांवरिया मार्ग सहित अन्य सारी व्यवस्थाओं को हर हाल में दुरूस्त किया जाना है। इसके लिए अभी से ही तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया गया। आपदा प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि 25 से 31 मई तक 30-30 राज्यमिस्त्रियों का प्रशिक्षण एक अंचल में कराया जायेगा। यह प्रशिक्षण यह प्रशिक्षण प्राधिकरण के प्रशिक्षक के द्वारा कराया जायेगा। प्रशिक्षण से संबंधित आवश्यक तैयारी करने हेतु सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीडीसी, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शाखा, प्रभारी पदाधिकारी लोक सूचना शाखा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, डीआरडीए निदेशक के अलावा सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, सभी ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक एवं सभी मनरेगा पीओ आदि शामिल थे।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER