
सुगौली में सिकरहना नदी मे डूबने से एक बच्चे की मौत,दो को ग्रामीणो ने बचाया
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मोतिहारी । जिले के सुगौली थाना क्षेत्र स्थित कैथवलिया पंचायत मे सिकरहना(बूढी गंडक) नदी मे डूबने से रविवारको एक बच्चे की मौत हो गई।घटना के सबंध मे मिली जानकारी के अनुसार कैथवलिया पंचायत के ब्रह्म स्थान के समीप तीन बच्चे नदी मे नहाने उतरे थे।अचानक गहरे पानी मे जाने से तीनों बच्चे डूबने लगे।बच्चे को डूबते देख स्थानीय निवासी संदीप ने डूबते बच्चो मे से दो को बचा लिया लेकिन एक बच्चा डूब गया।जिसे कडी मशक्कत के बाद ढूंढा जा सका। मृत बच्चे की पहचान कथवलिया निवासी प्रमोद भगत के 13 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार के रूप मे की गयी है।घटना की पुष्टि करते हुए सुगौली थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने बताया सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आवश्यक कारवाई कर रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

अररिया। पटना से अररिया लौटने के क्रम में पूर्व सांसद एवं राजद नेता सरफराज आलम पर जानलेवा हमला किया गया।नरपतगंज...

Comments