
पताही में फेसबूक पर पिस्टल लहराता युवक का फोटो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
पताही (मोतिहारी)। थाना क्षेत्र के परसोनी कपूर पंचायत के परसौनी कपूर गांव निवासी एक युवक का पिस्टल के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। फेसबुक पर फोटो वायरल किया गया है। फोटो को पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि आए दिन भी फेसबुक पर पिस्टल लेकर फोटो वायरल करने मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा गया है।
जबकि, कई लोगों की खोज जारी है। फोटो वायरल होने के बाद इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमार ने पताही प्रभारी थानाध्यक्ष को फोटो का सत्यापन कर युवक से पूछताछ करने का निर्देश दिया है। उस युवक के पास पिस्टल कहां से आया और किसके कहने पर सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट किया ? इसके अलावा कई सवालों के साथ तहकीकात की जा रही।
इस पर सवाल में पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष अजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि फिलहाल युवक की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है।
युवक से पूछताछ के बाद ही इसका खुलासा होगा। पहचान होने के बाद युवक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News


Comments