बाराबंकी सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

बाराबंकी सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र स्थित अयोध्या हाइवे पर पल्हरी गांव के पास बुधवार को एक मार्ग दुर्घटना में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है।

consect photo__480


क्षेत्राधिकारी सदर नवीन सिंह ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अचानक आये मवेशी को बचाने के दौरान तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर को पार कर विपरीत दिशा में दो ट्रकों में जा टकराई। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई।

घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों के बीच कार में फंसे सभी को एक-एक करके बाहर निकाला। कार सवार मृत लोगों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन कार नम्बर से ये सभी लोग लखनऊ के निवासी बताये जा रहे हैं।

एएसपी दक्षिण मनोज पाण्डेय ने बताया कि सड़क हादसे में मरने वालों में कार की नंबर प्लेट से एक की पहचान ठाकुरगंज निवासी सबी हैदर के रूप में हुई। वहीं, अन्य लोगों की पुलिस पहचान करने में जुटी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की है।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER