
मोतिहारी में पॉक्सो एक्ट का फरार आरोपी के पिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, सड़क जाम
मोतिहारी। राजेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनउल गांव में पुलिस मंगलवार की रात पॉक्सो एक्ट का फरार चल रहे आरोपी सचिन कुमार को गिरफ्तार करने पहुंची। हालांकि, वह भाग निकला।
इस बीच आरोपी के पिता रामचलितर दास (55 वर्ष) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने रामचलितर दास की घर में घुसकर पिटाई की। इससे उनकी मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने बुधवार को तेतरिया हाईस्कूल के समीप शव रखकर मधुबन-राजेपुर पथ जाम कर दिया।
इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और मुआवजे की मांग की। सड़क करीब दो घंटे जाम रहा।
सूचना पर पहुंचे पकड़ीदयाल एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह, मघुबन पुलिस इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुअर, मघुबन थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से परिजनों को समझाबुझाकर जाम समाप्त कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मोतिहारी भेज दिया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News


Comments