
बिग ब्रेकिंग: मोतिहारी में विदेशी नंबर से कॉल कर कपड़ा व्यवसायी से मांगी 20 लाख रूपए रंगदारी
अमितेश कुमार रवि, चकिया (मोतिहारी)। चकिया से रंगदारी मांगने का एक बड़ा मामला सामने आ रहा। अंबेडकर चौक स्थित प्रतिष्ठान जिया ड्रेसेज के मालिक मोहम्मद जुबैर से अपराधियों ने 20 लाख रूपए रंगदारी मांगी है। अपराधियों ने वाट्सअप कांलिंग के जरिए रंगदारी मांगी। वहीं धमकी भी दी है।
फोन कर रंगदारी मांगने का सिलसिला पिछले दो दिन से चल रहा था। घटना के बाद व्यवसायी का परिवार दहशत में है। बताया जाता है कि जिस नंबर से व्यवसायी से रंगदारी मांगी गई है, वह विदेशी नंबर है।
अंबेडकर चौक पर है प्रतिष्ठान
मोहम्मद जुबैर कपड़ा व्यवसायी हैं। अंबेडकर चौक पर उनका प्रतिष्ठान है। बताया जाता है कि मोहम्मद जुबैर से पिछले दो दिनों से रंगदारी मांगी जा रही थी। बुधवार को उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। थाना में कपड़ा व्यवसायी द्वारा आवेदन देने की प्रक्रिया चल रही है।
जांच कर की जाएगी कार्रवाई
चकिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि व्यवसायी द्वारा रंगदारी मांगने मामले की जानकारी मिली है। फिलहाल आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News


Comments