1.jpg)
शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया विश्व योग दिवस
Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
मोतिहारी। जिले में जारी निषेधाज्ञा के मद्देनजर शांतिपूर्ण तरीके से आरोग्य भारती मोतिहारी ने योग दिवस मनाया। आरोग्य भारती के द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिले के 10 स्थानों डाइट परिसर मोतीहारी, स्टोन क्लिनिक मोतिहारी, इरा पब्लिक स्कूल ठाकुरबारी, भूमिहार ब्राह्मण छात्रावास मोतिहारी, चाणक्य पब्लिक स्कूल चाणक्यपूरी, आजादनगर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी मोतिहारी, आनंदधाम बेलबनवा, महादेव साह हाई स्कूल चिरैया, हाई स्कूल, मोहद्दीपुर आदि स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।

छतौनी डायट परिसर में डायट व आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वावधान में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। दीप प्रज्वलन का कार्य जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, डाइट के प्राचार्य डॉ चंद्रमौली त्रिपाठी, आरोग्य भारती के प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव, जिला सचिव डॉ हेमंत कुमार, योग शिक्षक राजन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि योग हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है, हर किसी को अपने जीवन में योग को अपनाने की जरूरत है तभी हम स्वस्थ रह सकते हैं। इसके पश्चात योग शिक्षक राजन कुमार ने योगा दिवस के प्रोटोकॉल के अनुसार योग कराना शुरू किया। उन्होंने बताया कि योग के माध्यम से कई तरह की बीमारियों को आसानी से दूर किया जा सकता है।
इस अवसर पर आरोग्य भारती के डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने हेल्दी फूड के बारे में प्रशिक्षुओं को जानकारी दी और उन्हें अपने जीवन मे शामिल करने की अपील की। इस अवसर पर आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ हेमंत कुमार ने बताया कि केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ होना ही काफी नहीं है मानसिक रूप से स्वस्थ होना भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। योग एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार से स्वस्थ रह सकते हैं। धन्यवाद ज्ञापन आरोग्य भारती के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुमार मिश्रा ने किया। इस मौके पर डाइट के वरीय व्याख्याता संजय कुमार तिवारी, प्रतिभा, मो0 नूर आलम, अश्विनी कुमार पाण्डेय, अनिल कुमार सिंह, डॉ नरेंद्र कुमार, विजय कुमार सिंह, आशुतोष रंजन, प्रगति कुमारी, साक्षी, सत्या स्वरूप, पूजा, नीलेश, रितेश आदि मौजूद थे।
Tags:
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

अररिया। पटना से अररिया लौटने के क्रम में पूर्व सांसद एवं राजद नेता सरफराज आलम पर जानलेवा हमला किया गया।नरपतगंज...

Comments