एजबेस्टन टेस्ट: क्रिकेट के दिग्गजों ने पंत की बल्लेबाजी को सराहा

एजबेस्टन टेस्ट: क्रिकेट के दिग्गजों ने पंत की बल्लेबाजी को सराहा

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

एजबेस्टन। भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में सात विकेट पर 338 रन बना लिए हैं। क्रिज पर रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी डटे हैं।

pant 2_405

जडेजा 83 रन पर नाबाद हैं। मुकाबले में पहले ही दिन ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया। उन्होंने 111 गेंदों पर 146 रनों की शानदार पारी खेली। एक वक्त में भारत ने 98 रन पर पांच विकेट खो दिए थे।

लेकिन, पंत ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर तेजी से रन बनाकर भारत को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला। दोनों ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 222 रन की साझेदारी की।

पंत ने इस दौरान टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाया। पंत 111 गेंद पर 146 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, तब तक पंत भारतीय टीम का आंकड़ा 300 के पार पहुंचा गया था।

इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत की इस शानदार पारी को देखकर हर कोई उनकी बल्लेबाजी का कायल हो गया। पंत ने अपनी तुफानी बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत के दिग्गजों का दिल जीत लिया।

पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह तक ने उनकी तारीफ की है।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER