बिहार में 33 सीओ सस्पेंड, आज बहाल होंगे 4353 नए कर्मचारी, जानिए क्या है मामला

बिहार में 33 सीओ सस्पेंड, आज बहाल होंगे 4353 नए कर्मचारी, जानिए क्या है मामला

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

पटना। सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। दाखिल-खारिज में मनमानी को लेकर सीओ के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है।

download 21

आवेदन रद्द करने वाले सूबे में 33 सीओ को सस्पेंड कर दिया गया है। आज से 4353 नए कर्मचारी काम करेंगे। राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय द्वारा कहा गया है कि बिना सटीक कारण बताए दाखिल-खारिज से जुड़े आवेदन रद्द करने की वजह से 33 सीओ पर कार्रवाई हुई है।

इन सभी को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा 100 से ज्यादा सीओ ऐसे हैं, जिन्हें शोकॉज किया किया गया है। शोकॉज किए गए सीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं अगर दोष साबित हुआ, तो नौकरी जानी भी तय है।

विभागीय मंत्री ने सचिवालय स्थिति अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को प्रेस वार्ता की।  उन्होंने कहा कि 4,353 राजस्व कर्मचारियों की पोस्टिंग ऑनलाइन रैंडम तरीके से मंगलवार को की जाएगी।

इसके पीछे का उद्देश्य है कि किसी की बहाली गृह जिले में नहीं हो। बताते चले कि साल 2014 में इनकी नियुक्ति के लिए वेकेंसी निकाली गई थी। फिलहाल राज्य में 1800 राजस्व कर्मी हैं। बावजूद कर्मचारियों की कमी आ रही है, जिन्हे जल्द से जल्द बहाल कर लिया जाएगा।

मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि अप्रैल से जुलाई तक 270 अंचलों में एक हजार 1799 अतिक्रमण हटाये जा चुके हैं। इसमें कई मामलों से जुड़े जमीन शामिल है। बता दें, 1147 गैरमजरूआ आम जमीन हैं, जबकि 286 गैर-मजरूआ खास जमीन है, 198 मामले सरकारी जमीन, 10 कैसरे हिन्द जमीन, तीन खासमहाल से जुड़े जमीन है।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER