अच्छी खबर: 2019 तक बीएड करने वाले अभ्यर्थी शिक्षक बहाली में हो पाएंगे शामिल

अच्छी खबर: 2019 तक बीएड करने वाले अभ्यर्थी शिक्षक बहाली में हो पाएंगे शामिल

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

पटना। सरकारी शिक्षक बनने का सपने देख रहे अभ्यर्थियों के लिए यह अच्छी खबर है। 2019 तक बीएड करने वाले अभ्यर्थी शिक्षक बहाली में शामिल हो पाएंगे।

download 23

शिक्षा विभाग ने छठे चरण के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरू करने से जुड़े आदेश जारी किए हैं।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए आदेश में छूटी नियोजन इकाइयों को नियोजन प्रक्रिया पूरी करने से जुड़े दिशा-निर्देश दिये गए हैं।

3 अगस्त से मेधा सूची प्रकाशित करने होने लगा था। अब जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक 26 अगस्त तक अभ्यर्थियों को जॉइनिंग लेटर दे दिया जाएगा।

जिन नगर निकायों में शिक्षा समिति का गठन नहीं किया गया है, वहां नगर आयुक्त या कार्यपालक पदाधिकारी के स्तर से मनोनीत जिला स्तरीय या अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी सदस्य होंगे, ताकि नियोजन की प्रक्रिया पूरी की जा सके।

जिन एसटीईटी-2011 पास अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने 26 सितंबर 2019 तक बीएड की परीक्षा पास कर ली हो, वे इसमें शामिल हो सकेंगे। इन सभी से आवेदन मिलने के बाद मेधा सूची में उचित स्थान देते हुए 3 अगस्त 2022 से मेधा सूची प्रकाशित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने इससे जुड़े आदेश जारी किए हैं, जिसमें सभी नगर निगम के आयुक्त, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, सभी जिला परिषद, सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप-निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारीसमेत अन्य को लिखित आदेश जारी किया गया है।

इसमें 28 जुलाई 2022 को विभाग के स्तर से जारी अधिसूचना में तय समय तालिका के अनुसार बहाली पूरी करने की बात की गई है।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER