कॉमनवेल्थ गेम्स : इंग्लैंड को 4 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम, यह खिलाड़ी बनी जीत की स्टार

कॉमनवेल्थ गेम्स : इंग्लैंड को 4 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम, यह खिलाड़ी बनी जीत की स्टार

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

बर्मिंघम। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को चार रन से हराकर राष्ट्रमंडल खेल 2022 के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

cwg 2022_india beat england_149

इसी के साथ भारत ने कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 164 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी।

165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरूआत खराब रही तीसरे ही ओवर में सोफिया डंकले को दीप्ती शर्मा ने पवेलियन भेज दिया।

सोफिया ने 10 गेंदों पर 19 रन बनाए। इसके बाद 63 के कुल स्कोर पर एलिस कैप्से 13 रन बनाकर रन आउट हो गईं। 81 के कुल स्कोर पर डेनियल व्याट को स्नेह राना ने बोल्ड कर इंग्लिश टीम को तीसरा झटका दिया। व्याट ने 27 गेंदों पर 35 रन बनाए।

इसके बाद इंग्लिश टीम मैच में हावी रही। कप्तान नताली साइवर (41) और एमी जोंस (31) ने इंग्लिश टीम के लिए लगभग मैच बना दिया था, लेकिन 135 के कुल स्कोर पर जोंस और 151 के स्कोर पर साइवर के रन आउट होने से भारतीय टीम ने मजबूत वापसी की और एक समय हार के मुंह पर खड़ी टीम ने अंत में 4 रन से मैच जीत लिया। भारत के लिए स्नेह राणा ने दो और दीप्ती शर्मा ने 1 विकेट लिया। इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (61)के बेहतरीन अर्धशतक और जेमिमाह रौड्रिगेज के नाबाद 44 रनों की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए।

इन दोनों के अलावा भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर 0), दीप्ती शर्मा (22) और जेमिमाह रौड्रिगेज (नाबाद 44) ने मिलकर भारत का स्कोर 160 के पार पहुंचाया। भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए फ्रेया केंप ने 2, नताली साइवर और कैथरीन ब्रंट ने 1-1 विकेट लिया।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER