जम्मू-कश्मीर, असम और नागालैंड में लहराएंगे बिहार में बने तिरंगे झंडे

जम्मू-कश्मीर, असम और नागालैंड में लहराएंगे बिहार में बने तिरंगे झंडे

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

पटना / मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में खादी से बने तिरंगे झंडों की डिमांड बढ़ती जा रही है। जिले के खादी ग्राम उद्योग द्वारा खादी से तैयार तिरंगे झंडों को कई राज्यों में भेजा जा रहा है।

img_20220808_wa0029_534

इसी कड़ी में जिले के खादी ग्राम उद्योग द्वारा तैयार तिरंगे झंडों को जम्मू-कश्मीर, असम और नागालैंड में भेजा गया है।

खादी ग्राम उद्योग की ओर से दी गई जानकारी अनुसार जम्मू-कश्मीर में 7500 झंडे, असम में 2500 और नागालैंड में 3500 झंडे भेजे गए हैं।

इन राज्यों के व्यवसायियों ने खादी के झंडों के ऑर्डर दिए थे, जिसे समय पर बनाकर मुजफ्फरपुर खादी ग्रामोद्योग ने कुरियर के माध्यम से भेज दिया है, जो वहां प्राप्त भी कर लिया गया है।

खादी ग्रामोद्योग के कर्मचारी राजन कुमार ने बताया कि हर वर्ष से इस बार थोड़ा ज्यादा लोगों को तिरंगा झंडा के प्रति स्नेह बढ़ा है।

इसको लेकर कई राज्यों में मुजफ्फरपुर से झंडा भेजा गया है, जिसमें जम्मू-कश्मीर, नागालैंड और असम शामिल हैं। साथ ही अपने स्थानीय मार्केट में भी इसकी काफी डिमांड हो रही है।

कर्मचारी राजन ने बताया कि लगातार झंडा बनाने का काम चल रहा है। बाहर के राज्यों से जो ऑर्डर आया था, उनका ऑर्डर भेज दिया गया है और जो उन्हें प्राप्त भी हो गया है।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER