नगर निकाय चुनाव: “ग्राउंड टू एयर” सर्विलांस की तैयारी, ड्रोन पेट्रोलिंग से रखी जाएगी नजर

नगर निकाय चुनाव: “ग्राउंड टू एयर” सर्विलांस की तैयारी, ड्रोन पेट्रोलिंग से रखी जाएगी नजर

Reported By SAGAR SURAJ
Updated By SAGAR SURAJ
On
पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में मोतिहारी जिला पुलिस द्वारा संपूर्ण बिहार में अपनी तरह के एक अनूठे प्रयोग के तहत नगरपालिका चुनाव में सभी संवेदनशील स्थानों एवं विधि/व्यवस्था की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है। विदित हो कि मोतिहारी पुलिस पहले ही मद्यनिषेध के क्रियान्वयन में अपराधियों को नेस्तनाबूद करने और शराब विनिर्माण के अड्डों को विध्वंस करने के लिए नौका पेट्रोलिंग, रोड पेट्रोलिंग और ड्रोन पेट्रोलिंग करती आई है।

IMG-20221218-WA0043

सागर सूरज

मोतिहारी: नगर निगम चुनाव के मद्देनजर जिला प्रसाशन ने ग्राउंड टू एयर सर्विलांस की तैयारी कर रखी है | चुनाव में प्रत्याशियों के बीच लगातार बढती तोड़ और जोड़ से उपजे समर्थकों के बीच विद्वेष की खबर के बाद प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है और हर तरह से चुनाव को शांतिपूर्ण और स्वक्ष तरीके से संपन्न करने का निर्णय लिया गया है | पहले सारे चुनाव वाले इलाकों में धारा 144 लगाये गए और अब शराब माफियाओं को नेस्तानाबूद करने के उपयोग किए गए अस्त्रों का भी इस्तेमाल इस चुनाव में करने का निर्णय लिया गया है |

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में मोतिहारी जिला पुलिस द्वारा संपूर्ण बिहार में अपनी तरह के एक अनूठे प्रयोग के तहत नगरपालिका चुनाव में सभी संवेदनशील स्थानों एवं विधि/व्यवस्था की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है। विदित हो कि मोतिहारी पुलिस पहले ही मद्यनिषेध के क्रियान्वयन में अपराधियों को नेस्तनाबूद करने और शराब विनिर्माण के अड्डों को विध्वंस करने के लिए नौका पेट्रोलिंग, रोड पेट्रोलिंग और ड्रोन पेट्रोलिंग करती आई है।

 

 

इस नगर पालिका चुनाव में ड्रोन के द्वारा भीड़भाड़ वाले इलाकों में उपद्रवी तथा सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों पर निगाह रखने के लिए जिला पुलिस द्वारा अत्याधुनिक तकनीक युक्त ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस द्वारा सभी संवेदनशील स्थलों के पास सघन गश्ती एवं और सूचना संकलन के लिए ह्यूमन इंटेलिजेंस का प्रबल प्रयोग किया जा रहा है।

 नगरपालिका चुनाव में जिला पुलिस द्वारा भारी मात्रा में प्रशिक्षित एवं हथियारबंद बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए जिला पुलिस द्वारा उड़नदस्ता तथा नियंत्रण कक्ष भी 24 घंटे कार्यरत किया गया है। जिला पुलिस की टीम द्वारा साइबर सेनानी ग्रुप्स एवं स्थानीय थाना के आसूचना संकलन नेटवर्क की मदद से पर्याप्त निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। चुनाव में लोकतांत्रिक स्वस्थ माहौल को क्षति पहुँचाने की कोशिश करने वाले आपराधिक तत्वों के विरुद्ध विधि की कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER