बीवी ने सुपारी देकर कराई थी पति की हत्या, एसपी ने किया राजफाश

बीवी ने सुपारी देकर कराई थी पति की हत्या, एसपी ने किया राजफाश

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
बड़ौत। बागपत जिले के कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के बड़ौली निवासी विकास उर्फ नीटू की हत्या के केस का गुरुवार को राजफाश हुआ है। पुलिस का दावा है कि युवक की हत्या उसकी पत्नी ने छह लाख रुपये की सुपारी देकर कराई थी। विकास की पत्नी, साथी व एक शूटर को गिरफ्तार किया गया है। एसपी अजय […]

बड़ौत। बागपत जिले के कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के बड़ौली निवासी विकास उर्फ नीटू की हत्या के केस का गुरुवार को राजफाश हुआ है। पुलिस का दावा है कि युवक की हत्या उसकी पत्नी ने छह लाख रुपये की सुपारी देकर कराई थी। विकास की पत्नी, साथी व एक शूटर को गिरफ्तार किया गया है। एसपी अजय कुमार सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि केस की विवेचना में प्रकाश में आए रोहित उर्फ पुष्पेंद्र पुत्र जनकसिंह निवासी पट्टी देशू बावली, सुधीर उर्फ लीलू पुत्र श्यामसिंह व रजनी (विकास की पत्नी) निवासीगण बड़ौली हाल निवासी निहाल विहार नांगलोई दिल्ली को गुरुवार सुबह दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर दो अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के पास 3.20 लाख रुपए तथा हत्या में प्रयुक्त तमंचा, दो कारतूस व बाइक बरामद हुई है। एसपी के मुताबिक विकास उर्फ नीटू दिल्ली में रहकर कंपनियों में प्लेसमेंट कराने की कंपनी चलाता था। विकास की शादी करीब 11 साल पूर्व रजनी निवासी दिल्ली के साथ हुई थी। जिसके दो बच्चे है। इसके अतिरिक्त विकास ने वर्ष 2017-2020 तक तीन अन्य युवतियों से शादी कर ली थी। विकास अपनी संपत्ति रजनी को छोड़ अन्य पत्नियों के नाम कराना चाहता था। इसकी जानकारी सुधीर ने रजनी को दी। सुधीर और विकास कंपनी में एक साथ काम करते थे। विवाद होने पर विकास ने सुधीर को कंपनी से निकाल दिया था। पता चलने पर रजनी ने सुधीर के साथ मिलकर पति विकास की हत्या करने की योजना बनाई। सुधीर ने शूटर रोहित उर्फ पुष्पेंद्र और रवि उर्फ दीवान को छह लाख रुपए में तय किया। उन दोनों को तीन लाख रुपए एडवांस में दिए गए। योजना के अनुसार आरोपितों ने घटना को अंजाम दिया। फरार एक आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। बता दें कि शाहपुर बड़ौली गांव में युवक विकास उर्फ नीटू (32) की गत 19 जून की रात करीब 8.30 बजे घेर में ही बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बदमाश धमकी देते हुए फरार हो गए थे। विकास के भाई अमित ने बड़ौत कोतवाली पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। 

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER